Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लोगों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल सकता है। इसका संकेत खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया है। दरअसल, बुधवार को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी। सीएम साय ने मंच से इस योजना को जल्द शुरू करने की बात कही।
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब वे कार्यकर्ताओं से नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कसने की अपील कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी ताकि लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल सके और दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को इस योजना का फायदा मिल सके।
पार्षद-महापौर टिकट जमीनी कार्यकर्ताओं को
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देने की बात भी कही। यानी पार्षद और महापौर का टिकट आम कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन कार्यकर्ताओं को टिकट देने जा रही है, जिनका विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहतर रहा, जो बूथ, मंडल जीतने में सफल रहे, जिनकी वार्ड में अच्छी पकड़ है।
निकाय चुनाव से पहले पूरे हो सकते हैं ये वादे
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने निकाय चुनाव पर फोकस करने की बात कही। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम साय ने आने वाले दिनों में प्रदेश में लागू होने वाली योजनाओं का जिक्र किया। 22 मिनट 47 सेकंड के भाषण में मुख्यमंत्री ने आने वाले दिनों में शुरू होने वाली दो बड़ी योजनाओं का जिक्र किया।
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: मुख्यमंत्री ने कहा- हम भूमिहीन लोगों को सालाना 10 हजार रुपए देने का काम करने जा रहे हैं। इसके लिए हमने बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आने वाले समय में हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी पूरा करेंगे।
कैसे मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: इससे पहले राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया था। वहां सरकार ने इसके लिए सब्सिडी दी थी। इसे ऐसे समझें कि जनता ने 1100 रुपए की पूरी रकम गैस एजेंसी को दे दी। बाद में सरकार ने लोगों के खातों में 600 रुपए भेजे तो जनता को सिलेंडर 500 रुपए का पड़ा।
प्रभारी मंत्रियों को मिला टास्क
राज्य सरकार के मंत्रियों को जिलों का भी प्रभार दिया गया है। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रभारी मंत्रियों को टास्क दिया गया है। अब जिला, बूथ, संभाग स्तर पर बैठकें शुरू होंगी। प्रभारी मंत्री जिलों में जाएंगे और बैठकों में समझेंगे कि स्थानीय मुद्दे क्या हैं, वहां भाजपा के पक्ष में माहौल कैसे बनाया जाए।
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: काबिल कार्यकर्ताओं को टिकट देने के लिए नाम भी लिए जाएंगे। उनकी जमीनी पकड़ और जातिगत समीकरणों को भांपने का काम शुरू होगा।
नगरीय निकायों की मौजूदा स्थिति
छत्तीसगढ़ में 184 नगरीय निकाय हैं। इनमें से 169 में ही चुनाव होंगे। शेष 15 निकायों का कार्यकाल 2025 में पूरा होगा। इस बार नगर निगमों में महापौर का चुनाव सीधे तौर पर हो सकता है। डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इस ओर इशारा किया था।
Chhattisgarh BJP Government Gas Cylinder For Rs 500: उन्होंने कहा था कि इस पर विचार किया जा रहा है कि सीधे चुनाव होंगे या नहीं। राज्य के अधिकांश विधायकों ने प्रत्यक्ष चुनाव की मांग की है।
इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?
इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?
इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल
इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?
इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS