Samsung के Galaxy Z Fold 6 Ultra के लॉन्च में हो सकती है देरी
WinFuture की रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का लॉन्च टाल दिया है। कंपनी के लिए स्मार्टफोन के फोल्डेबल सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है क्योंकि हाल ही में Motorola ने Razr 50 Ultra को पेश किया था, जिसका मुकाबला सैमसंग के आगामी Galaxy Z Flip 6 से होगा। इसके अलावा Honor का Magic V3 भी चीन में जल्द पेश किया जाएगा।
Motorola के Razr 50 Ultra और Honor के Magic V3 का डिजाइन Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 की तुलना में मॉडर्न हो सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में बड़ी कवर स्क्रीन है, जबकि Honor का Magic V3 सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन होने की संभावना है। हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट ट्रैकर से पता चला था कि Huawei का इस वर्ष की पहली तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन के इंटरनेशनल मार्केट में पहला स्थान था। इसने पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ा था। पहली तिमाही में Huawei और Honor की शिपमेंट्स क्रमशः लगभग 460 प्रतिशत और 257 प्रतिशत बढ़ी हैं। सैमसंग की शिपमेंट्स में 42 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Mix Fold 4 भी इस महीने लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष चीन में पेश किए गए Mix Fold 3 की जगह लेगा। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी के पहले क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Flip के साथ पेश किया जा सकता है। Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip को बीजिंग के Changping में कंपनी की स्मार्ट फैक्टरी में बनाया जाएगा। इस फैक्टरी की कैपेसिटी वार्षिक लगभग एक करोड़ स्मार्टफोन्स बनाने की है। Mix Fold 4 में कंपनी के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में बड़ा कैमरा आइलैंड दिख रहा है। इसमें चार Leica ब्रांडेड कैमरा और LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।