छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

जवानों ने नक्सल इलाके में काटी रात, बारिश का पानी पिया: 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, शव उठाकर नदी पार किया

Chhattisgarh Kanker Naxal area Jawans drank rain water: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने कांकेर के बिनगुंडा के जंगलों में 8 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो दिन जंगल में बिताए।

जवानों ने जंगल में बारिश का पानी पीकर रात गुजारी। उन्होंने उफनती नदी को पार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ से लौटते जवानों का एक वीडियो भी सामने आया है। भारी बारिश और उफनती नदी-नालों को पार कर जवान सुरक्षित लौट रहे हैं।

बिनगुंडा जंगल में नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे

कांकेर डीआरजी, पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम सोमवार शाम छोटेबेठिया इलाके के बिनगुंडा जंगल में नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। यह वही इलाका है जहां 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ में महिला नक्सली का एनकाउंटर: Bastar Fighters के जवानों ने मार गिराया, 303 राइफल बरामद

वहां से करीब दो किलोमीटर दूर बिनगुंडा है, जहां नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 पीएलजीए की सदस्य रीता मडियाम को ढेर कर दिया।

जवानों ने मृत नक्सली को कंधे पर उठाकर उफनती नदी को पार किया।

जवान छोटेबेठिया के पास माड़ क्षेत्र के बिनगुंडा जंगल में पहुंचे और करीब 2 दिन जंगल में बिताए। जब ​​पीने का पानी खत्म हो गया तो जवानों ने प्यास बुझाने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी में बारिश का पानी इकट्ठा किया।

नक्सलियों की कायराना करतूत: किडनैप कर ग्रामीण को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस मुखबिरी का आरोप

इस दौरान उन्हें भारी बारिश और उफनती नदी-नालों की दोहरी मार झेलनी पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली के शव को कंधे पर उठाकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button