नई दिल्लीस्लाइडरस्वास्थ्य

अनूपपुर में क्या है कोरोना का हाल ? जिले में कितने मरीज, कितने टेस्टिंग सेंटर, कितने कोविड सेंटर और कितने बेड, जानिए MP-CG टाइम्स से क्या बोले CMHO ?

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2040 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6849 हो गई है. इसी कड़ी में MP-CG टाइम्स ने अनूपपुर जिले में भी कोरोना के मद्देनजर व्यवस्था और टेस्टिंग को लेकर CMHO डॉ. एससी राय से बातचीत की. उन्होंने जिले में कोरोना केस को लेकर विस्तार से जानकारी दी. जानिए जिले में कितने मरीज, कितने टेस्टिंग सेंटर, कितने कोविड सेंटर और कितने बेड उपलब्ध हैं.

अनूपपुर BIG BREAKING: नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों पर लगा प्रतिबंध, आज मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए क्या हैं कड़े निर्देश ?

CMHO डॉ. एससी राय ने कहा कि जिले में अभी कोरोना को लेकर कोई भयभीत होने वाली बात नहीं है. जिले में 5 जगह कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोले गए हैं, जिनमें रोजाना एक हजार से 1100 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से कोरोना को लेकर अपील की जा रही है, मास्क लगाकर ही घर से निकलें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

नक्सल BIG BREAKING: नक्सलियों ने आदिवासियों की बिछा दी लाशें, जानिए कितने लोगों का किया कत्ल ?

उन्होंने बताया MP-CG टाइम्स को कि रोजाना 1 हजार से 1100 टेस्ट हो रहे हैं. अब तक 17 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कलेक्टर सोनिया मीना का सख्त निर्देश है, सब लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

डिंडोरी में पिटाई का VIDEO VIRAL: नशे में धुत युवक ने रोजगार सहायक की कर दी पिटाई, वैक्सीनेशन में लगी महिलाओं से भी की बदतमीजी

उन्होंने कहा कि कलेक्ट, सीईओ और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी शहर भ्रमण पर निकले थे, सभी लोगों ने कोरोना के मद्देनजर स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है. साथ ही लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है.

CORONA BREAKING: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, 2828 नए केस से दहशत में प्रदेश, मौत से मची खलबली, देखें जिलेवार आंकड़े

CMHO डॉ. एससी राय ने MP-CG टाइम्स से कहा कि पांच जगहों पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें फुनगा, कोतमा, अनूपपुर जिला अस्पताल, राजेंद्रग्राम समुदायिक स्वास्थ केंद्र और जैतहरी में कोरोना का जांच किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को अगर सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार आ जाए, तो वहीं पर दवाई दी जाएगी और वहीं टेस्ट किए जा रहे हैं.

न्यू ईयर की पार्टी में कत्ल: दोस्त ने दोस्त के सीने में घोंपा खंजर, तड़प-तड़पकर गई जान, इलाके में कोहराम

वहीं उन्होंने वैक्सीनेशन पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फुनगा, कोतमा, अनूपपुर जिला अस्पताल, राजेंद्रग्राम समुदायिक स्वास्थ केंद्र और जैतहरी में तेजी से कोरोना टीका लगाया जा रहा है. लोगों को कोरोना से बताने के लिए इंतेजाम तैयार हैं. अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए 675 बेड उपलब्ध हैं, एक्टिव कोविड सेंटर 7 हैं. अभी करीब 75 और बेड बढ़ाए जाएंगे, मोजरवियर से भी व्यवस्थाएं की जाएंगी.

एक गुनाह छुपाने दूसरा जुर्म: 3 वर्षीय बच्ची को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट, उड़ता गांव से बेदर्द कातिल गिरफ्तार

बता दें मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं. सिहोर में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पाज़िटिविटी रेट 2.97 फीसदी है. अब एक्टिव केस की संख्या 6849 पहुंच गई है. इंदौर में 621, जबलपुर में 152, भोपाल में 434, ग्वालियर में 280, टीकमगढ़ 30, उज्जैन 63, उमरिया 9, विदिशा 35, अलीराजपुर 2 कोरोना मरीज मिले हैं.

इसके अलावा अनूपपुर में 10, अशोकनगर 5, बालाघाट 5, बैतूल 22, बुरहानपुर 13, छतरपुर 19, छिंदवाड़ा 14, दमोह 7, दतिया 12, देवास 2, धार 12, गुना 2, हरदा 1, होशंगाबाद 2, कटनी में 3, खंडवा 31, खरगोन 20, मंदसौर 7, मुरैना 21, नरसिंहपुर 8, नीमच 14, निवाड़ी 6, रायसेन 1, रतलाम 48, रीवा 6, सतना 17, सीहोर 8, शिवनी 13, शहडोल 20, श्योपुर 2, शिवपुरी 9, सिंगरौली 1 कोरोना मरीज मिले हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button