
Chhattisgarh Mahasamund Naib Tehsildar Yuvraj Singh’s collar and slapped him: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार को उनके कार्यालय में ही थप्पड़ मार दिया। पहले उसने नायब तहसीलदार पर चप्पल फेंकी और फिर उसका कॉलर पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह झलप उप तहसील में नायब तहसीलदार हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार युवराज सिंह राजस्व न्यायालय में डायस पर बैठकर एक मामले का निराकरण कर रहे थे। इसी दौरान छिलपावन निवासी कुलप्रीत सिंह वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
420 कहते हुए फेंकी चप्पल
आरोप है कि कुलप्रीत सिंह ने गाली-गलौज करते हुए डायस पर बैठे नायब तहसीलदार को 420 कहा और चप्पल फेंककर मारा। इसके बाद वह डायस पर चढ़ गया। उसने नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। आरोप यह भी है कि उसने नायब तहसीलदार का गला दबाने की भी कोशिश की।
कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया
इस दौरान कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 पृथ्वी अजय, पूजा कंवर और वर्तमान कोटवार उषा बाई रात्रे, तुलाराम मोंगरे और ग्रामीण तुलाराम चंद्राकर ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। मारपीट में नायब तहसीलदार की शर्ट फट गई। अधिकारी के गाल और पीठ पर चोटें आई हैं। उपतहसील कार्यालय में मारपीट की खबर मिलते ही रायपुर संभाग के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार वहां पहुंचे।
आरोपी को रिमांड पर लिया गया
इसके बाद नायब तहसीलदार युवराज साहू सभी को लेकर पटेवा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS