छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: अर्धनग्न कर चमड़ी उधड़ते तक रेंजर और वनकर्मियों को मारा, कपड़े उतरवाकर मोबाइल और पैसा भी छीना

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अतिक्रमण रोकने गए रेंजर समेत 3 वनकर्मियों के कपड़े उतारकर लाठी डंडे से बेदम पिटाई की गई है। अर्धनग्ध हालत में कर्मियों मदद, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मैंनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को गरियाबंद रेफर किया गया है। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र का मामला है।

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: दरअसल, उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार अपने शासकीय वाहन से कर्मी पिताम्बर डोंगरे के साथ सूचना के आधार पर अवैध अतिक्रमण को रोकने एम कक्ष क्रमांक 1138 पहुंचे थे। गोना नवापारा निवासी अशोक पिता देवीसिंह नेताम द्वारा टैक्ट्रर से वन भूमि में अवैध रूप से जोताई कार्य किया जा रहा था, जिसे रेंजर द्वारा रोका गया।

अर्धनग्न कर चमड़ी उधड़ते तक पिटाई

वन अमला को देख चालक ट्रेक्टर सहित गांव की ओर भाग गया। घटना स्थल का मुआयना अमला कर रहा था, तभी गांव की ओर से 25 से 30 लोग रेंजर और उनके वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिए। रेंजर परिहार और अन्य तीनों कर्मियों के कपड़े उतरवाए, मोबाइल पैसा भी छीना गया। फिर उन्हें भीड़ ने लाठी और डंडे से तब तक पीटते रहे, जब तक शरीर से चमड़ी न उधड़ गई।

पकड़कर जमकर मारपीट की

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: घायल वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार ने बताया कि हम लोग अवैध अतिक्रमण रोकने गए थे। 25-30 महिला पुरूषों ने हमें पकड़कर जमकर मारपीट की। हम लोग अपनी जान बचाने भागने लगे, फिर एक महिला ने बोलेरो की चाबी दी। अर्ध नग्न हालत में वे रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंचे।

धोती साड़ी में लपेट कर पहुंचाए थाने

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: वहां सहयोगी कर्मियों ने मौजूद धोती साड़ी में लपेट कर पहले शोभा थाना पहुंचाया, जहां रेंजर परिहार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। घायलों को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कर आरंभिक उपचार कराया गया, फिर उन्हें गरियाबंद अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन व पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे। मामले की पुष्टि करते अभ्यारण्य के उप संचालक वरुण जैन ने कहा कि वनकर्मी अफसरों के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है।

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: इसमें उचित कानूनी कार्रवाई कराने आला अफसरों को कहा गया है। घायलों को उचित उपचार कराया जा रहा है। आरोपियों की यह कायराना हरकत है। अतिक्रमण हटाओ अभियान सतत जारी रहेगी।

Chhattisgarh Gariaband Ranger and forest workers were beaten half naked: मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा मामले की सूचना दी गई है। रिर्पोट दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button