छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

‘छत्तीसगढ़ में हार की वजह भूपेश का अहंकार’: कांग्रेस की मीटिंग के बीच सियासी लेटर वायरल, जानिए किस-किस नेता का नाम ?

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की समीक्षा करने आई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की चौथी और अंतिम बैठक सोमवार को चल रही है। रायपुर के राजीव भवन में हो रही इस बैठक के बीच एक गुमनाम पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित इस पत्र में कहा गया है कि भूपेश बघेल के अहंकार के कारण हार हुई है। साथ ही कहा गया है कि राज्य में हुए घोटालों में जेल जाने के डर से कांग्रेस को हराने की साजिश रची गई। भूपेश के साथ महंत, अकबर और ताम्रध्वज पर भी निशाना साधा गया है। इसमें लिखा है कि, महंत ने भूपेश और डहरिया को डील कर लिया है।

बैज ने कहा- कुछ कमियां रहीं, जिसकी वजह से हम चुनाव में सफल नहीं हुए

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: उधर, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय था, लेकिन कुछ कमियां रहीं, जिसकी वजह से हम चुनाव में सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कमेटी को सभी वरिष्ठ नेताओं ने सुझाव दिए हैं। आने वाले समय में हम वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर संगठन को नए तरीके से मजबूत कर मजबूती से काम करेंगे।

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: बैज ने कहा कि आने वाले समय में हम नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जिला स्तर पर समीक्षा की गई थी। कहीं न कहीं कोई कारण रहा होगा। आने वाले समय में नई रणनीति के साथ लड़ा जाएगा।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दीपक बैज ने कहा कि सरकार निर्णय लेने में पूरी तरह से लाचार हो गई है। मंत्रिमंडल इतनी देर से बनता है, उसके बावजूद एक पद खाली हो जाता है। एक पद खाली हो जाता है। उसके बाद भी दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। मंत्रिमंडल ही क्यों, पूरी सरकार का प्रदर्शन फेल हो रहा है। प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं। हार से पदाधिकारी नाराज

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने हर लोकसभा क्षेत्र में हार की वजह जानने की कोशिश की। सबसे आखिर में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बैठक हुई। इसके पहले दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में हार पर राजीव भवन में चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा।

Chhattisgarh Congress Fact Finding Committee Meeting Update Raipur Rajnandgaon Durg: चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की कमी की शिकायत सामने आई है। कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने नेताओं से 121 मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, प्रत्याशी राजेंद्र साहू मौजूद रहे।

बस्तर लोकसभा की समीक्षा

रविवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं का गुस्सा कवासी लखमा पर फूट पड़ा – बैठक में नेताओं ने प्रभारी मंत्री रहते हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करने जैसे आरोप लगाए हैं।

कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और चित्रकूट से आए नेताओं ने शिकायत करते हुए कहा कि लखमा ने इन विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा में तोड़फोड़ की, पैसे बांटे और इन क्षेत्रों में चुनाव हरवाया, जिसके कारण लोकसभा में भी हार हुई। लोकसभा में संगठन के नेताओं को दरकिनार कर चुनाव लड़ा गया। निराधार भाषण देने का मुद्दा भी बैठक में उठा।

कांकेर में स्थानीय पदाधिकारियों को बदलने की मांग

कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बहुत कम अंतर से हारी। चुनाव के दौरान काम करने वाले नेताओं की शिकायत थी कि स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रत्याशी का साथ नहीं दिया। यही वजह है कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी बिरेश ने अपनी टीम के साथ अकेले ही प्रचार किया और इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

गुटबाजी और तोड़फोड़ की सबसे ज्यादा शिकायतें

यह समिति लोकसभावार हार की समीक्षा कर रही है। अब तक समिति ने जिन सीटों पर मंथन किया है, उनमें से लगभग सभी पर गुटबाजी और तोड़फोड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर न कर पाने जैसे कारण भी सामने आए।

वरिष्ठ नेताओं ने भी यही फीडबैक दिया

पहले दिन रायपुर के राजीव भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में गुटबाजी और भितरघात की कई शिकायतें भी सामने आई थीं। वहीं, एक के बाद एक कई कमजोरियां और गलत फैसले भी समिति के सामने लाए गए।

अब तक इन सीटों पर हो चुका है मंथन

बिलासपुर में पांच सीटों के नतीजों को लेकर स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों से चर्चा की गई। इस दौरान बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर और कांकेर लोकसभा सीटों के नतीजों पर मंथन किया गया। रायपुर और महासमुंद लोकसभा पर पहले दिन ही चर्चा पूरी हो गई।

सभी सीटों के फीडबैक के आधार पर तैयार होगी रिपोर्ट

प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मंथन पूरी होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगी। हार के कारणों और प्रदेश के नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर ही संगठन में खामियों को दूर करने की कोशिश होगी। इसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button