अनूपपुर में गजराजों की चिंघाड़ से दहशत: हाथियों ने 15 दिनों से जंगल में डाला डेरा, जानिए कितने घरों को तोड़ डाला
Elephants creating havoc in Anuppur for 15 days: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 15 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। इस दौरान हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है। समय पर मुआवजा न मिलने से ग्रामीण भी नाराज हैं। हाथी को जिले से बाहर खदेड़ने के लिए बेंगलुरु से हाथी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी, लेकिन वे भी हाथी को भगाने में विफल रहे।
Elephants creating havoc in Anuppur for 15 days: हाथी को जिले से बाहर खदेड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से भी हाथी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है, जो रविवार को जिले में पहुंचेगी। पश्चिम बंगाल से आने वाली टीम वन विभाग के सहयोग से हाथी को जिले से बाहर खदेड़ने का प्रयास करेगी।
पूरी रात जागने को मजबूर ग्रामीण
Elephants creating havoc in Anuppur for 15 days: हाथियों ने जिले में 15 दिनों से उत्पात मचा रखा है। इस दौरान हाथी रात में जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते हैं। जिसके कारण ग्रामीण पूरी रात जागने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घर में बुजुर्ग और छोटे बच्चे रहते हैं। जो हाथियों के डर से रात में घर के बाहर जागने को मजबूर हैं।
रविवार को पहुंची टीम
Elephants creating havoc in Anuppur for 15 days: मुख्य वन संरक्षक शहडोल एलएल उइके ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए बेंगलुरु से हाथी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी। अब हाथियों को भगाने के लिए पश्चिम बंगाल से टीम बुलाई गई है, जो रविवार को जिले में पहुंची। वन विभाग के सहयोग से हाथियों को जिले से बाहर भगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS