जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 3 लोगों की हत्या: जवान की तलवार से हत्या, बीच सड़क पर बेटे और भतीजे को मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh Damoh 3 people shot dead: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में होमगार्ड जवान, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई। मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव का है। मृतक और तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा (50) का अपने ही परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था।

करीब एक महीने पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था। आरोपियों ने सोमवार को तलवारों से रमेश पर हमला कर दिया। घटना के वक्त रमेश का बेटा उमेश (23) और भतीजा विक्की (24) बाइक से दमोह से लौट रहे थे। आरोपियों ने बीच सड़क पर उन्हें गोली मार दी। दोनों की सड़क पर ही मौत हो गई।

चचेरे भाई से फोन पर कहा था- आज मार दूंगा

रमेश के चाचा राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने मेरे बेटे सौरभ के मोबाइल पर कॉल किया। उसने सौरभ से कहा था कि आज रमेश और उसके परिवार के लोगों को मार दूंगा। राजेंद्र ने बताया कि उमेश और विक्की कोचिंग करने दमोह गए थे। राजेंद्र ने सौरभ से कहा कि 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे, ताकि पुलिस उमेश और विक्की को वहीं रोक सके, लेकिन 100 नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हुई।

डिंडौरी में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या: पड़ोसी गांव के युवक से चल रहा था अफेयर, पिछले साल अनूपपुर में हुई थी लड़की की शादी

चाचा बोले- उन्होंने मेरे घर में घुसकर तलवारों से हमला किया

राजेंद्र ने बताया कि मैंने रमेश विश्वकर्मा को अपने घर बुलाया और कॉल की जानकारी दी। हम दोनों बात कर रहे थे, तभी गोलू विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा और सजल विश्वकर्मा आए। मैंने रमेश को अपने घर में छिपा लिया। आरोपियों ने मेरा कॉलर पकड़ा और मेरे सिर पर माउजर (बंदूक) तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घर में घुसकर तलवारों से रमेश की हत्या कर दी। फिर आरोपी सड़क की ओर भागे और बाइक पर दमोह से लौट रहे उमेश और विक्की को गोली मार दी।

पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला: शराब के नशे में घर आया, डांटने लगी, गुस्से में कर दी हत्या

रमेश ने कुछ महीने पहले राजा को पीटा था

राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि रमेश ने कुछ महीने पहले राजा विश्वकर्मा को पीटा था, तभी से विवाद चल रहा था। करीब एक महीने पहले राजा के हाथों रमेश के बछड़े के पैर पर गाड़ी चढ़ गई थी, उस समय भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। राजेंद्र ने बताया कि मृतक और आरोपी सभी परिवार के सदस्य हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button