छत्तीसगढ़स्लाइडर

बस्तर में बरस रही खुशियों की बौछार: जनता को खुशहाल कर रही साय सरकार, जानिए क्या है Niyad Nellanar scheme ?

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: नक्सल प्रभावित बस्तर की तस्वीर तेजी से बदल रही है। माओवादियों के डर से लोग अब घरों में दुबके नहीं रह रहे हैं। ग्रामीण अब अपनी सुविधाओं के प्रति जागरूक हो गए हैं। ग्रामीण अब गांव से बाहर निकलकर सरकारी दफ्तरों में उपलब्ध योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। वे गांव में स्कूल, कॉलेज, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “नियाद नेल्लनार” से यह पूरी तस्वीर बदल रही है। नियाद नेल्लनार योजना आज ग्रामीणों के लिए बड़ा सहारा बन गई है। योजना के तहत गांव में स्वच्छ पेयजल के लिए हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। जिन गांवों के लोग पहले नालों और नालियों से पानी पीते थे, वहां के लोग अब हैंडपंप से पानी ले रहे हैं।

“नियाद नेल्लनार” योजना से बदल रही है बस्तर की तस्वीर

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: नियाद नेल्लनार योजना के जरिए गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं से वंचित किसान और ग्रामीण अफसरों से सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। अधिकारी नियाद नेलनार योजना के तहत गांवों में सुविधाओं का जाल भी बिछा रहे हैं।

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: हर गांव में सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। जिन गांवों में पानी और राशन की समस्या थी, वहां पानी और राशन की सुविधा बहाल की जा रही है। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए गांवों में ही स्कूल और आंगनबाड़ी खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: पालनार निवासी सीता ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे गांव पालनार में स्कूल बन रहा है। अब बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मैंने खुद जावंगा में रहकर पढ़ाई की है। अगर आंगनबाड़ी और राशन के लिए पीडीएस भी यहीं हो जाए तो और भी अच्छा होगा। गांव में सभी सुविधाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए सीएम का आभार।

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के मौसम में झिल्ली के जरिए पानी नीचे लाया जाता था। गर्मी में पानी की ज्यादा समस्या होती है। अब हैंडपंप लग गया है। इससे काफी फायदा मिलने लगा है। अब पानी की समस्या नहीं है। और पानी की सुविधा बढ़ेगी तो और भी अच्छा होगा।

Chhattisgarh Bastar Niyad Nellanar Scheme: स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमें राशन कार्ड और आधार कार्ड की सुविधा भी मिलनी चाहिए। “यहाँ स्कूल, राशन की दुकानें और सोसायटी खुल जाएँ तो बेहतर होगा। बच्चों का स्कूल भी खुल जाना चाहिए। बच्चे पढ़ने के लिए बहुत दूर जाते हैं।”

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button