660 फीट खाई में गिरने से 12 की मौत: टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 14 पर्यटकों की हालत नाजुक
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार 15 जून को सुबह 11 बजे एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 12 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हैं। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को हेलीकॉप्टर से निकालकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक नोएडा और दिल्ली के रहने वाले हैं। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन ने अभी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: जिस जगह हादसा हुआ, वह ऑल वेदर हाईवे है। ट्रैवलर बाउंड्री तोड़कर 660 फीट (200 मीटर) से ज्यादा नीचे खाई में जा गिरा। नदी का किनारा होने की वजह से ट्रैवलर अलकनंदा की तेज धारा में नहीं बह पाया।
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: घटना स्थल के पास रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। लोगों को बचाने के लिए 3 मजदूर नदी में कूद गए। इनमें से 2 वापस लौट आए, लेकिन 1 की मौत हो गई।
दिल्ली-एनसीआर के पर्यटक
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर हरियाणा नंबर की है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटकों ने इसकी बुकिंग कराई थी। यह शुक्रवार शाम को दिल्ली से रवाना हुई थी। ट्रैवलर पूरी रात दौड़ती रही। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
चालक को झपकी आने का संदेह, जांच के आदेश
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: शुरुआती जांच में चालक को झपकी आने की वजह से हादसा होने का संदेह है, क्योंकि घटना के समय हाईवे पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। सीएम के आदेश पर डीएम गढ़वाल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें ट्रैवलर की भी जांच की जा रही है।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद
Uttarakhand Badrinath Highway Accident Photos Update Alaknanda River: प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS