Chhattisgarh Bastar Narayanpur 8 Naxalites killed in surgical strike: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि जवानों ने मुठभेड़ में 8 माओवादियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ है जबकि दो घायल हैं. मौके पर अभी भी फोर्स मौजूद है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोडतामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से डीआरजी और एसटीएफ के करीब 1400 जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था. पिछले 3 दिनों से जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. जवानों ने नक्सली ठिकाने को घेर रखा है।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
एक दिन पहले भी जवानों की इस संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही थी. आज 15 जून की सुबह से फिर मुठभेड़ चल रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फोर्स ने 8 माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। अफसरों का कहना है कि जवानों के लौटने पर और जानकारी मिल सकेगी।
कुछ दिन पहले भी मारे गए थे नक्सली
बता दें कि, इससे पहले बीजापुर-दंतेवाड़ा के जगरगुंडा इलाके में जवानों 7 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में मुठभेड़ हुई थी। मारे गए नक्सलियों के शव समेत हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक DVCM कैडर का कंपनी कमांडर है। जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं। वहीं 3 जवान भी जख्मी हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सल एकाउंटर
6 अप्रैल को CG-तेलंगाना बॉर्डर पर तीन मुठभेड़ में 42 नक्सली मारे गए
2 अप्रैल को बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली मारे गए।
5 अप्रैल को दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर
15 अप्रैल को कांकेर में 29 नक्सलियों को मारा
29 अप्रैल को नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर
10 मई को बीजापुर में 12 नक्सली ढेर
23 मई बूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली मारे गए
8 जून को माड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गए
10 मई को बीजापुर मुठभेड़ 12 नक्सली मारे गए
15 जून को अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS