Chhattisgarh Surguja Government job Wife left husband and son: उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला सरगुजा में भी सामने आया है। सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी अपने पति और बच्चे को छोड़कर मायके चली गई। अब वह वापस आने को तैयार नहीं है। पत्नी ने शपथ पत्र में खुद को अविवाहित बताकर मां की जगह अनुकंपा नियुक्ति ले ली है। शिकायत के बाद 10 महीने से मामला लंबित है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर विकासखंड के ग्राम तराजू निवासी दीपक राजवाड़े की पत्नी सुलोचनी राजवाड़े को मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है। दीपक राजवाड़े ने अपनी शिकायत में बताया कि सुलोचनी की मां समुद्रा बाई जल संसाधन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी।
साजिश कर अनुकंपा नियुक्ति लेने का आरोप
दीपक राजवाड़े ने शिकायत में बताया है कि, सास समुद्रा बाई के 7 बच्चे थे। 24 अगस्त 2018 को उनकी मौत के बाद सुलोचनी ने सभी भाई-बहनों की सहमति ली। खुद को अविवाहित बताकर शपथ पत्र पेश कर अनुकंपा नियुक्ति ले ली। जबकि वह शादीशुदा है और उसका दो साल का बेटा भी है।
नौकरी लगने के बाद पति और बच्चे को छोड़ दिया
दीपक राजवाड़े ने बताया कि, नौकरी लगने के बाद सुलोचनी उसे और बच्चे को भी छोड़ गई। सुलोचनी की अनुकंपा नियुक्ति सूरजपुर में है। पत्नी ने वापस आने से मना कर दिया। इसकी शिकायत सरगुजा संभाग आयुक्त, कलेक्टर सूरजपुर और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन से की गई है। हालांकि, शिकायत अभी लंबित है।
सामाजिक बैठक भी हुई, लेकिन वह वापस नहीं लौटी
सुलोचनी राजवाड़े की सास कला बाई ने बताया कि, सुलोचनी के वापस नहीं लौटने पर सामाजिक बैठक भी हुई, लेकिन वह वापस ससुराल आने को तैयार नहीं है। वे बच्चे का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन पालन-पोषण में परेशानी हो रही है।
ईई ने कहा- जांच चल रही है
जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री चंद्रभान ध्रुव ने बताया कि, मामले में शिकायत मिली है। मुख्य अभियंता कार्यालय अंबिकापुर में अनुकंपा नियुक्ति हुई है। सुलोचनी को नोटिस जारी किया गया, उनके द्वारा दिया गया जवाब कलेक्टर सूरजपुर, मुख्य अभियंता और जल संसाधन अंबिकापुर को भेज दिया गया है। अब अंतिम निर्णय अंबिकापुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में लिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS