
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रूसियन होटल के इल्लम बार के सामने शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है। बार से बाहर निकलते समय कुछ लड़कों से लड़कियों पर कमेंट करने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई।
Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: कुछ युवक हाथों में बीयर की बोतल लेकर हंगामा करते रहे। वहीं, युवतियां भी हंगामा करने लगीं। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
देर रात तक परोसी जाती है शराब
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: पेट्रूसियन होटल में इल्लम बार संचालित है। जहां देर रात तक शराब परोसी जाती है। यहां पुलिस और आबकारी विभाग का अमला कभी कोई कार्रवाई नहीं करता। जबकि, होटल के बाहर कुछ दूरी पर प्वाइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई जरूर करती है।
इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?
युवतियों पर कमेंट को लेकर हंगामा, मारपीट
बताया जा रहा है कि बार से बाहर निकलते समय युवकों के साथ युवतियां भी नशे में थीं। कुछ लड़कों ने युवतियों को देखकर कमेंट किए, जिसका उन्होंने विरोध किया। इस बात को लेकर उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद युवक-युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी ने उनका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। पहले भी हो चुका है विवाद इलुम बार में यह पहला ऐसा विवाद नहीं है। इससे पहले भी यहां युवक-युवतियों के बीच मारपीट हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: दरअसल, बार देर रात तक संचालित होता है, जहां युवक-युवतियां पब में डांस करते हैं। इसके चलते आए दिन उनके बीच मारपीट होती रहती है। पुलिस और आबकारी विभाग नहीं करता कार्रवाई इन दिनों पुलिस अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर जांच भी की जा रही है। लेकिन, बार में देर रात तक शराब परोसने के मामले में पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती। न ही आबकारी विभाग के अधिकारी जांच के लिए बार में जाते हैं।
Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: पुलिस और आबकारी विभाग ने तय समय के बाद भी बार खोलने की अनुमति दे रखी है। यही वजह है कि देर रात तक शराब परोसने वालों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
पुलिस ने कहा- घटना की जानकारी नहीं
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: इस बीच सिरगिट्टी टीआई भारती मरकाम से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, पुलिस अफसरों ने बताया कि युवक-युवतियों के बीच विवाद की कोई शिकायत नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
Chhattisgarh Bar Fight Viral Video Bilaspur Patrician Hotel: न ही मारपीट की कोई जानकारी है। उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में भी कोई जानकारी होने से इनकार किया है। साथ ही कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS