सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की कोटर पुलिस ने डेढ़ साल पुरानी अंधेकत्ल का खुलासा किया है. 17 साल की नाबालिग की हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का पिता निकला है. पिता ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था, जो उसे नागवार गुजरा. फिर पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कोटर थाना क्षेत्र के अबेर में डेढ़ साल पिता गोपी साकेत ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था. पिता ने आव देखा न ताव लाठी से पीट-पीट कर बेटी की हत्या कर दी. उसके बाद शव को बोरे में भरकर गॉव से दूर डागडीहा गाँव के धोबिहा हार नाले के पास ठिकाने लगा दिया था.
इस पूरे मामले में पिता ने बड़े नाटकीय तरिके से 7 अक्टूबर 2019 को थाने में अपनी बेटी नेहा के 10 दिन से लापता होने की सूचना दी थी. जिसमें पुलिस 365 का अपराध दर्ज कर तालश में जुटी थी, लेकिन 8 महीने बाद गाँव से 17 किलोमीटर दूर डागडीहा गाँव के धोबिहा हार नाले के पास एक लड़की का नर कंकाल मिला. जिसके पास कपड़े कंबल पॉलीथीन और लाकेट मिला, तब परिजनों कोबेटी नेहा के रूप में उसकी पहचान की.
पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि नाबालिग की मौत सिर पर डंडे या रॉड लगने से हुई है. लिहाजा मामले पर पुलिस धारा 302 और 201 के तहत कायमी कर जाँच शुरू कर दी. इसी दरमियान मृतका का पिता गाँव से अचानक लापता हो गया. जिस पर पुलिस का संदेह गहरा गया. तब से पुलिस आरोपी पिता की तालश में जुट गई. जिसे 19 महीने बाद मुखबिर की सूचना पर 3 जनवरी की रात अबेर से हिरासत में लिया.
कड़ाई से पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या का राज खोल दिया. आरोपी पिता गोपी ने बताया कि बेटी का गाँव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. वो उससे मिलने गई थी, तभी वारदात को अंजाम दिया था.फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001