छत्तीसगढ़जुर्मवीडियोस्लाइडर

BJP नेता को सड़क पर पटककर मारा: गालियां दीं और सड़क पर फेंका, बोला- चड्‌डा पहनकर घूमते हो, देखिए LIVE VIDEO

Attack On Former BJP Mandal President In Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार सुबह एक युवक ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसे चड्ढा पहनकर घूमने को कहा और गाली देते हुए सड़क पर फेंक दिया। फिर उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे भाजपा नेता घायल हो गए। वह सुबह टहलने निकले थे। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स

Attack On Former BJP Mandal President In Bilaspur: जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर के गोंडपारा निवासी अर्जुन भोजवानी व्यवसायी हैं। वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब 4.15 बजे अर्जुन रिवर व्यू के पास टहल रहे थे। इसी दौरान स्थानीय युवक विकास दुबे उर्फ ​​मुंडू भी वहां पहुंच गया।

गाली देने से रोका गया तो मारपीट शुरू कर दी

Attack On Former BJP Mandal President In Bilaspur: आरोप है कि विकास दुबे ने बॉक्सर पहनकर टहल रहे भोजवानी से कहा कि वह चड्ढा पहनकर घूम रहा है। इसके बाद वह गाली देने लगा। उसकी हरकतें देखकर भोजवानी ने उसे रोका तो आरोपी उसके पास आया और झगड़ा करने लगा।

Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands

Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India

Attack On Former BJP Mandal President In Bilaspur: मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। आरोपी विकास ने भोजवानी को सड़क पर पटक दिया और फिर पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार वार किया। इस हमले में भोजवानी के सिर और हाथ पर चोटें आईं। मारपीट होते देख आसपास के लोग वहां पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल भोजवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands

असामाजिक तत्वों को पुलिस का कोई डर नहीं

Attack On Former BJP Mandal President In Bilaspur: शहर में पिछले कुछ समय से मारपीट, गुंडागर्दी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं है। रिवर व्यू में भी सुबह से शाम तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस उन पर कार्रवाई भी नहीं करती, जिससे उनके हौसले बढ़ गए हैं।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button