Chhattisgarh Bilaspur Panchayat secretary and 8 influential gamblers arrested: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने हॉलिडे रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पंचायत सचिव समेत 8 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है. इनके पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं. वहीं, जुआरियों से जब्त रकम को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, मंगलवार 4 जून की रात पुलिस को सूचना मिली कि भरनी स्थित हॉलिडे रेस्टोरेंट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की. जहां कुछ लोग जुआ खेलते मिले. पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख 53 हजार रुपए और 11 मोबाइल जब्त किए हैं. इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
8 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार
पंचायत सचिव टंकेश साहू (45) निवासी नगरौड़ी चकरभट्टा, रामेश्वर गुप्ता (35) निवासी गनियारी, राजू सोनी (50) निवासी जाड़ापारा सरकंडा, असगर अली (42) निवासी देवरीखुर्द, अमित वाधवानी (39), नितिन हरपाल (34) दोनों निवासी सिंधी कॉलोनी, श्याम जायसवाल (42) निवासी भरनी, विकास गुप्ता (44) निवासी जूना बिलासपुर को रेस्टोरेंट में जुआ खेलते पकड़ा गया।
9 लाख रुपए जब्त, रुपए छिपाने की चर्चा
बताया जा रहा है कि जब हॉलिडे रेस्टोरेंट में छापा मारा गया तो वहां रसूखदार जुआरियों का बड़ा जुआ अड्डा चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान उनके पास से 9 लाख रुपए बरामद हुए। लेकिन, पुलिस ने 2 लाख रुपए की जब्ती की। जबकि, बाकी रुपए नहीं मिले। पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसरों ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS