Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। जिसमें आरोपी की मां ने भी साथ दिया। अवैध संबंध को छिपाने के लिए फिल्मी अंदाज में हत्या कर शव को किचन में 4 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: कॉल डिटेल से 6 महीने बाद राज खुला है। मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग का है।
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने हत्या के 6 महीने बाद पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, 8 दिसंबर 2023 को नया रावांभाठा स्थित घर पर अवैध संबंध को लेकर उपेश चंद्राकर शराब के नशे में अपनी पत्नी देविका चंद्राकर से विवाद कर रहा था। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से वार किया इसी बीच उपेश चंद्राकर ने अपनी पत्नी देविका चंद्राकर के सिर पर डंडे से वार कर दिया। विरोध करने पर महिला ने उसे धक्का दिया और डंडे से सिर पर वार कर दिया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी ज्योतिषी मुकुंद त्रिपाठी को फोन पर घटना की जानकारी दी और उसे घर बुलाया।
जब वह बेहोश हो गया तो उसके चेहरे पर कपड़ा बांध दिया
पत्नी, उसके प्रेमी और उसकी मां अंजनी चंद्राकर ने उपेश को बिस्तर पर लिटा दिया। महिला अपनी बेटी को लेने स्कूल चली गई और देर शाम वापस लौटी। इस बीच आरोपी प्रेमी ने बेहोशी की हालत में उपेश के चेहरे पर कपड़ा बांध दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह एक दुकान से नाइलॉन की रस्सी और प्लास्टिक की झिल्ली लेकर आया और उसे बांध दिया।
वह शव को ठेले पर लादकर ऑफिस ले गया
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: आरोपी ने शव को दो दिन तक अपने घर में प्लास्टिक में अच्छी तरह बांधकर रखा था। दो दिन बाद 10 दिसंबर की दोपहर उसने एक ठेले वाले को बुलाया और शव को एक डिब्बे में डालकर लोहानी बिल्डिंग में किराए के कमरे में यह कहकर ले गया कि यह उसका ऑफिस का सामान है। इसके बाद वह वहां से लौट आया।
किराए के मकान की रसोई में 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा
इमारत के बगल में एक नई इमारत का निर्माण चल रहा था, जहां से उसने रापा, गैती, सब्बल, टंगिया और धमेला अपने कमरे के अंदर रख लिया था। उसी रात आरोपी देविका ने अपनी बेटी को सुला दिया और अपने प्रेमी के पास चली गई। वहां से दोनों देर रात आरोपी मुकुंद के किराए के कमरे में पहुंचे। जहां दोनों ने मिलकर रसोई में 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा। रात में गड्ढा खोदने के बाद दोनों ने कमरे को बंद कर दिया और वापस आ गए।
गड्ढे में नमक डालकर शव को दफना दिया
इसके बाद दूसरे दिन 11 दिसंबर को महिला देविका ने किराने की दुकान से नमक की एक बोरी खरीदी। सबसे पहले उसने खोदे गए गड्ढे में नमक डाला और फिर डिब्बे से नमक निकालकर अपने पति के शव को दफना दिया। किसी को पता न चले इस बात का ध्यान रखते हुए दोनों ने बहुत सावधानी से सीमेंट से जोड़कर गड्ढे के ऊपर फर्श के पत्थर भी डाल दिए।
पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल्स
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: पुलिस के मुताबिक अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी से वारदात को अंजाम दें, एक दिन उनके मंसूबे नाकाम हो ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी महिला देविका चंद्राकर की कॉल डिटेल्स खंगाली। साइबर टीम ने जब जांच की तो कॉल डिटेल्स ने अवैध संबंध के सारे राज खोल दिए।
वह घंटों अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी
इससे फिल्मी अंदाज में की गई इस हत्या का राज खुल गया। जिस नंबर से वह घंटों बात करती थी वह नंबर आरोपी मुकुंद त्रिपाठी का निकला। जो उसके घर के बगल में ही रहता था। पुलिस ने इसकी बारीकी से जांच की। तो यह बात भी सामने आई कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और इसी बात को लेकर विवाद था।
महिला ने 6 महीने तक अपने पति के बारे में नहीं पूछा
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: इस बीच 6 महीने तक महिला अपने पति के बारे में जानने के लिए एक बार भी थाने नहीं आई। इससे भी पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने आरोपी महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। मुकुंद त्रिपाठी ने महिला से अवैध संबंध होने और हत्या करने की बात स्वीकार की।
पत्नी और प्रेमी को जेल भेजा, मां हिरासत में
Chhattisgarh Mahasamund Wife Killed Her Husband With Her Lover Revelation Update: पुलिस ने आरोपी महिला देविका चंद्राकर और उसके प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सबूत छिपाने में मदद करने वाली आरोपी महिला की मां को भी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS