अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में उल्टी दस्त के कारण तबीयत बिगड़ने से 3 बैगा महिलाओं की मौत हो गई. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया है. कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं. मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने घर-घर स्वास्थ्य टीम पहुंचेगी.
कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह ने ग्राम कालाडीह का भ्रमण किया. ग्रामीणों से चर्चा की और बीमार लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पानी का सैंपल प्राप्त कर जांच करने और पानी में दवाई डलवाया है.
बीएमओ डाॅ. सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर में गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मलेरिया सैंपल लिए जाएंगे. कोविड वैक्सीनेशन और पानी के सैंपल लिए किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्राम कालाडीह में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम कालाडीह में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं और स्वास्थ्य हित के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा जनजाति 3 महिलाओं की मौत हो गई है. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण बैगा जनजाति महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 13 बैगा जनजाति के ग्रामीण राजेंद्रग्राम स्वास्थ्य विभाग और 6 दमेहड़ी अस्पताल में भर्ती हैं. हैरानी की बात ये है कि 1 जनवरी को BMO पहुंचे थे, उसके बाद भूल गए. तीन दिन बीतने के बाद भी शिविर नहीं लगाया गया था. MP-CG टाइम्स की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. खबर लगाने के बाद शिविर लगाने की बात कही जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001