
MP VIDEO of boyfriend and girlfriend tied with rope and beaten: ग्वालियर में एक महिला और युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग दोनों को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. ये लोग महिला के परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं.
MP VIDEO of boyfriend and girlfriend tied with rope and beaten: घटना 25 मई को भितरवार थाना क्षेत्र की है. इसका वीडियो सोमवार को सामने आया. दरअसल, युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. जहां महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
पति से विवाद के बाद महिला अपने मायके में रह रही थी।
MP VIDEO of boyfriend and girlfriend tied with rope and beaten: भितरवार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी दो साल पहले शिवपुरी के एक गांव में हुई थी। पति से अनबन के बाद वह अपने मायके में रह रही थी। 25 मई को जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया.
इसके बाद युवक को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. 1 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में महिला बचाव की गुहार लगा रही है. लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ नजर आ रहा है. महिला के परिजन दोनों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने कहा- दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया
MP VIDEO of boyfriend and girlfriend tied with rope and beaten: एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि यह भितरवार क्षेत्र का मामला है। डायल 100 को बुलाया गया और दोनों पक्षों को थाने लाया गया। थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने कोई कार्रवाई न करने की लिखित तहरीर दी है। दोनों के बीच समझौता हो गया है.
आईजी ने कहा- मामले की जांच कराई जाएगी
MP VIDEO of boyfriend and girlfriend tied with rope and beaten: आईजी अरविंद कुमार सक्सेना का कहना है कि वीडियो आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है. मैं इस वीडियो को संबंधित थाना प्रभारी और एसडीओपी तक पहुंचाऊंगा और इसकी जांच कराऊंगा। यदि आपराधिक मामला बनता है तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS