Chhattisgarh Kondagaon 3rd class student dead body found hanging in school: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तीसरी कक्षा के छात्र की स्कूल में फांसी पर लटकती लाश मिली है. बताया जा रहा है कि शव स्कूल के कमरे में रस्सी से लटका हुआ था. खेत में खेल रहे कुछ बच्चों की नजर शव पर पड़ी. पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र के डूमरपदर का है.
बच्चे के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने नाना-नानी के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि बच्चा गुरुवार देर शाम घर से बिना बताए निकल गया था. अगले दिन उसका शव डूमरपदर प्राइमरी स्कूल के क्लासरूम में लटका हुआ मिला.
लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे
फंदे की ऊंचाई देखकर बच्चे के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर फंदा बांधा गया है, वहां तीसरी कक्षा के छात्र के लिए फंदा बांधना असंभव है।
बच्चों और शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही
इस मामले में केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आसपास के लोगों, स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भी बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल हम जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या है या हत्या। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS