जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

रिश्तों के लिए दोस्ती का कत्ल: बहन को रोज मैसेज भेजता था दोस्त, मना करने पर नहीं माना तो…

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद में बहन को मैसेज (message to sister) भेजने पर एक युवक ने मंगलवार देर रात अपने दोस्त को ईंट से पीट-पीट कर मार डाला (friend murder). आरोपी ने दोस्त के चेहरे और सिर पर तीन ईंटों से 10 वार (head injury) किए. इसके चलते ईंटें टूट गईं. वह शव को घटनास्थल पर छोड़कर गांव में घूमता रहा. अगले दिन सुबह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो जांच में वारदात का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।.मामला मंगचुआ थाना Mangchua Police Station) क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रेंगाड़बरी निवासी खोरबहरा राम राणा (21) और दुर्देशी साहू (25) अच्छे दोस्त थे। दोनों हमेशा साथ रहते थे. मंगलवार को भी दोनों काम के सिलसिले में डौंडीलोहारा जनपद कार्यालय गए थे. वहां से लौटने के दौरान दोनों ने मंडी के पास बैठकर रात 8 बजे तक शराब पी. रास्ते में एक दुकान से सिगरेट खरीदने रुके तो खोरबहरा ने देखा कि दुर्देशी उसकी बहन को मैसेज कर रहा है. इस पर खोरबहरा ने मना किया.

दोनों वहां से बाइक से गांव के लिए चल पड़े, लेकिन दुर्देशी ने मैसेज भेजना बंद नहीं किया. बार-बार मना करने पर जब दुर्देशी नहीं माना तो आरोप है कि गांव से 200 मीटर पहले रात करीब 11.30 बजे खोरबहरा ने बाइक रोकी और ईंटों से उस पर हमला कर दिया. इसके बाद वह घर आ गया और अगले दिन भी गांव में घूमता रहा. इसके बाद अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने वहां दुर्देशी का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.

ASP डीआर पोर्ते ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्देशी आरोपी की बहन से बात करता था. बार-बार मना करने पर भी नहीं मान रहा था. इसी के चलते हत्या की गई है. हालांकि, उन्होंने आरोपी की बहन और दुर्देशी के बीच प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है. बताया कि दोस्त होने के कारण दुर्देशी का खोरबहरा के घर आना-जाना लगा रहता था.

Show More
Back to top button