Bilaspur Murder Case Nidhi Killed By Live in Partner: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने लड़की का सिर दरवाजे पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. दोनों चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। पुलिस ने आरोपी को तखतपुर से हिरासत में ले लिया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
Bilaspur Murder Case Nidhi Killed By Live in Partner: जानकारी के मुताबिक जूना बिलासपुर कतियापारा निवासी सुखीराम केंवट की बेटी निधि केंवट (23) उर्फ बिट्टू की दोस्ती मंगला के यादव मोहल्ला निवासी शत्रुहन पटेल (26) से थी। इसके बाद उनमें प्यार हो गया और दोनों मंगला में किराए का कमरा लेकर साथ रहने लगे।
प्रेमिका को खाना न देने पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि शत्रुहन रात में अपने लिए खाना निकाल रहे थे. इस पर निधि ने उसे खाना न देने और अकेले खाना खिलाने की बात पर विवाद शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आरोप है कि इस बात से गुस्सा होकर शत्रुहन ने निधि को जोर से धक्का दे दिया।
इससे निधि का सिर दरवाजे से टकरा गया। इसके बाद शत्रुहन ने निधि का सिर दरवाजे पर जोर-जोर से कई बार मारा। निधि खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देखकर शत्रुहन भयभीत हो गये। उसने निधि को ज़मीन से उठाया और बिस्तर पर लिटा दिया। इसी दौरान उसे एहसास हुआ कि निधि की मौत हो गयी है. इस पर वह दरवाजा बंद कर भाग गया।
दोनों शराब के आदी थे और घटना के वक्त भी नशे में थे
Bilaspur Murder Case Nidhi Killed By Live in Partner: अगले दिन मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने कमरे में बच्ची का शव देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और शत्रुहन की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिलने पर दोपहर में पुलिस ने तखतपुर में घेराबंदी कर शत्रुहन को पकड़ लिया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Bilaspur Murder Case Nidhi Killed By Live in Partner: पुलिस पूछताछ में पता चला कि निधि और शत्रुहन दोनों शराब पीने के आदी थे। उसने शराब दुकान के पास चखना सेंटर खोल रखा था और इसी से अपनी जीविका चला रहा था. नशे में होने पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इससे स्थानीय लोग भी इन दोनों से नाराज थे. घटना के वक्त भी दोनों नशे में थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS