सच साबित हुई सलमान खान की शादी की भविष्यवाणी: पिता सलीम खान ने विवेक ओबेरॉय से झगड़े के बाद कही थी यह बात
Salman Khan Vivek Oberoi Salim Khan Prediction: सलमान खान हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उनके घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया। हाल ही में एक्टर प्रदीप रावत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि भाईजान को गुस्सा जल्दी आ जाता है. सलमान के पिता सलीम खान भी पहले भी ऐसे ही राज उजागर करते हुए काफी कुछ कह चुके हैं। सलीम खान अक्सर कई मौकों पर अपने बेटे का बचाव करते नजर आते हैं, लेकिन जब सलमान कोई गलती करते हैं तो वह उन्हें इसका एहसास कराने में भी पीछे नहीं रहते हैं।
सलमान और विवेक एक बेवकूफी भरी बात पर झगड़ रहे थे
सलमान खान का एक और झगड़ा है जिसके बारे में लगभग हर कोई जानता है। वो है ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच लड़ाई। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई पर सलीम खान ने भी चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि जो मुद्दे भावनात्मक होते हैं उनका कोई तार्किक समाधान नहीं होता.
इस मामले में सलमान और विवेक दोनों ही इमोशनल थे. सलीम खान ने आगे कहा कि उन दोनों को बाद में एहसास हुआ कि वे एक बेवकूफी भरी बात पर लड़ रहे थे। उसे कोई और ले गया. वह किसी और के साथ चली गई और दोनों वहीं रह गए.
सलमान ने मारा था सुभाष घई को थप्पड़
सलीम खान ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार एक पार्टी के दौरान सलमान खान ने मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के अगले दिन सलमान खान ने ये बात अपने पिता को बताई. पिता ने उससे पूछा कि क्या उसे एहसास हुआ कि उसने गलती की है।
सलमान ने इस झगड़े के लिए शराब को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी गलती मानी थी। भाईजान के ऐसा कहने के बाद पिता सलीम खान ने उन्हें सुभाष घई से माफी मांगने के लिए कहा और सलमान ने अपने पिता के आदेश का पालन करते हुए वैसा ही किया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS