गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच जंग जारी है. नक्सलियों अक्सर खूनी खेल को खेलकर जंगल और इलाके को लाल कर रहे हैं. बेगुनाहों की लहू से दहशत फैला रहे हैं. पुलिस जवान भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इसी बीच कुल्हाड़ीघाट रेंज में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. घायल को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक एसपी जेआर ठाकुर मैनपुर पहुंच चुके है.
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ कुल्हाड़ीघाट रेंज की देवडोंगर पहाड़ी पर हुई है, जिसमें एक एसटीएफ का जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम युवराज सागर बताया जा रहा है. उन्हें गोली लगी है. हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ के बारे में बताया कि पुलिस को रात में पहाड़ी पर नक्सलियों के इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई. सुबह पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. जवान के पेट के आर पार गोली हो गई है. हालाकिं नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नही आई है.
जाते-जाते कहर बन गया 2021: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खून से लाल हुई सड़क, इलाके में मातम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए. नक्सलियों के ओडिसा सीमा में प्रवेश करने की संभावना है. इसलिए ओडिशा पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस के मुताबकि नक्सली 15 से 20 की संख्या में हो सकते हैं. सर्चिंग टीम मौके के लिए निकल चुकी है.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक