छत्तीसगढ़जुर्म

छत्तीसगढ़ में 2 युवकों की मौत और 2 घायल: 2 बाइक की जोरदार टक्कर से बिछी लाशें, घायलों को भेजा गया अस्पताल

Chhattisgarh Rajnandgaon Bikes Accident; 2 Died, 2 Injured In Collision: राजनांदगांव जिले के चंदिया-गिदारी मार्ग पर बुधवार को सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसे में दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Rajnandgaon Bikes Accident; 2 Died, 2 Injured In Collision: डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि ग्राम गिदरी निवासी रूपेश कुमार (24) अपने रिश्तेदार भूमि पटेल (12) और दामिनी पटेल (12) को उमरवाही से अपनी बाइक (क्रमांक सीजी 07 जेडएस 1449) पर लेकर गया। अपने गृह ग्राम लौट आये। गया था।

दो बाइक के बीच टक्कर

इसी दौरान चंदिया-संबलपुर के बीच अंधे मोड़ पर उनकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक (क्रमांक सीजी 07 जी 0671) संबलपुर निवासी चोवाराम रावते (24) चला रहा था। दोनों बाइकों की टक्कर के बाद सभी सवार सड़क पर गिर पड़े।

डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया

Chhattisgarh Rajnandgaon Bikes Accident; 2 Died, 2 Injured In Collision: दोनों बाइकें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहां से गुजर रहे लोगों ने 112 नंबर डायल कर डोंगरगढ़ थाने बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बाइक चालक रूपेश कुमार और चोवाराम रावते को मृत घोषित कर दिया।

दोनों बच्चियों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया

हादसे में घायल दोनों बच्चियां भूमि और दामिनी को गंभीर चोटें आई हैं। उनके सिर में चोट लगी है और हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। इनमें जमीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

एक बाइक सवार नशे में था

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार चोवाराम शराब के नशे में था और लहराते हुए बाइक चला रहा था। ऐसे में अंधे मोड़ पर बाइक खुद को संभाल नहीं पाई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है. चोवाराम के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। रूपेश के घर में माता-पिता और 3 बहनें हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button