छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में किसने खेली ट्रिपल मर्डर की होली ? पति-पत्नी और बच्ची को काट डाला, बंद कमरे में मिली खून से सनी तीनों की लाश

Chhattisgarh Korba Murder of husband wife and daughter triple murder case video: कोरबा जिले के कुकरीचोली के भाटापारा में गुरुवार सुबह घर के कमरे में पति-पत्नी और बच्चे की लहूलुहान हालत में लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला उरगा थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Korba Murder of husband wife and daughter triple murder case video: जानकारी के मुताबिक, जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में रहते थे. वह पेशे से ठेकेदार था। बुधवार की सुबह जयराम अपनी पत्नी और बेटी के साथ पूजा करने मड़वारानी गया था। वहां से दोपहर करीब एक बजे तीनों घर लौटे। इसके बाद पति-पत्नी कहीं नहीं गए, घर पर ही रहे।

दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़ दिया गया

Chhattisgarh Korba Murder of husband wife and daughter triple murder case video: बुधवार रात 9 बजे परिवार ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद तीनों अपने कमरे में सो गए। गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक कमरा बंद रहा तो बड़े भाई श्रीराम रजक ने छोटे भाई जयराम को आवाज दी.

Chhattisgarh Korba Murder of husband wife and daughter triple murder case video: बार-बार मोबाइल पर कॉल करने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे श्रीराम को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उसने परिवार के बाकी लोगों को बुलाया और जोर से दरवाजा तोड़ दिया।

पति-पत्नी और बेटी की लहूलुहान लाश मिली

जब श्रीराम अपनी मां के साथ कमरे में पहुंचा तो भाई, भाभी और भतीजी का रक्तरंजित शव देखकर सन्न रह गया। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा टूटा हुआ था। पति-पत्नी के गले में रस्सी बंधी हुई थी। उसकी धारदार हथियार से हत्या करने के निशान थे।

Chhattisgarh Korba Murder of husband wife and daughter triple murder case video: तीनों शव खून से लथपथ थे. शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले। पत्नी और बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पति का शव जमीन पर पड़ा मिला।

शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आएगा। एएसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूबीएस चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button