छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कब्र खोदकर निकाली गई लाश: कत्ल कर नदी किनारे दफनाई लाश, जानिए कितने संदिग्धों से तहकीकात ?

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में जोंक नदी के किनारे एक युवक की हत्या कर शव को दफना दिया गया. पुलिस ने कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला। सिर पर चोट के निशान मिले। पुलिस 3 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: दरअसल, बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम रेवा निवासी महेश धृतलहरे (34) की हत्या के बाद शव जोंक नदी के किनारे गाड़े जाने की जानकारी मंगलवार दोपहर 3 बजे कोटवार को मिली.

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: तभी बागबाहरा एसडीओ यूलांडन यॉर्क, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हरीश मौके पर पहुंचे। नदी किनारे कब्र खोदी गई और शव को बाहर निकाला गया।

वीडियोग्राफी भी कराई गई

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. पुलिस ने पंचनामा के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बागबाहरा सीएचसी भेज दिया। युवक की हत्या से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

जोंक नदी के तट पर एक कब्र बनाई गई थी

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: कोटवार ने पुलिस को बताया था कि ग्राम सेवती से एक युवक लापता है। कोटवार ने थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को बताया कि जोंक नदी के किनारे एक कब्रनुमा संरचना है.

Chhattisgarh Mahasamund Youth Murder Dead Body Buried On River: जिस पर पुलिस ने कोटवार से कहा कि आसपास किसी को न आने दें। पुलिस को घटना स्थल के आसपास खून के धब्बे दिखे. शव को बाहर निकाला गया तो उसके सिर पर चोट के निशान मिले। फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button