
Murder Of Friend Wife Husband Conspired And Got Her Killed Both Accused Arrested: बालोद जिले के ग्राम तितुरगहन में 6 मई को बोरे में मिली लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव की पहचान छोटी साहू (32) के रूप में की गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति राम खिलावन (42) और उसके दोस्त दसूराम साहू (60) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है.
Murder Of Friend Wife Husband Conspired And Got Her Killed Both Accused Arrested: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली. छोटी साहू रामतारा गांव का रहने वाला था. वह राम खिलावन की दूसरी पत्नी थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने जेल मित्र दासूराम साहू के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी छोटी साहू की हत्या की योजना बनाई थी.
छोटे साहू को धमतरी बुलाकर हत्या
Murder Of Friend Wife Husband Conspired And Got Her Killed Both Accused Arrested: पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 मई को आरोपी डीसूराम साहू ने छोटी साहू को किसी काम से धमतरी बुलाया. इसके बाद डीएसूराम साहू ने छोटी साहू को मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपने खेत रामपुर ले आया. इस दौरान डीएसूराम साहू ने छोटी साहू को खूब शराब पिलायी. जब महिला नशे में हो गई तो आरोपी ने उसकी नाक दबाकर उसे बेहोश कर दिया।
पत्थर से कुचल कर हत्या
Murder Of Friend Wife Husband Conspired And Got Her Killed Both Accused Arrested: जब महिला बेहोश हो गई तो उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इसके बाद डीएसूराम साहू ने फोन कर खिलावन साहू को हत्या की जानकारी दी. रामपुर पहुंचने पर खिलावन साहू ने छोटे साहू के शव को बोरे में भरकर तितुरगहां गांव के पास फेंक दिया. इसके बाद आरोपियों ने अपनी बाइक, छोटी साहू का फोन और पर्स छिपा दिया।
पति ने बनाया प्लान, पार्टनर ने ले ली जान
Murder Of Friend Wife Husband Conspired And Got Her Killed Both Accused Arrested: महिला का शव 6 मई को मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान छोटे साहू के रूप में की गई. जांच के दौरान पुलिस को उसके पति और उसके दोस्त पर शक हुआ. जिसके बाद पति राम खिलावन साहू और दासूराम साहू को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया गया.
हमारी मुलाकात रायपुर सेंट्रल जेल में हुई
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी दोनों आरोपी हत्या के मामले में सजा काट चुके हैं. जेल में राम खिलावन और दासूराम की दोस्ती हो गई. खिलावन साहू बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र और दासूराम साहू ग्राम रामपुर, धमतरी का रहने वाला है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आए दिन पत्नी से विवाद होता था
पुलिस पूछताछ में राम खिलावन ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था, जिससे वह काफी परेशान रहता था. उसने बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की योजना बनाई. उसकी मुलाकात अपने दोस्त डी’सूरम से 2 साल पहले रायपुर सेंट्रल जेल में हुई थी, जब वह अपनी चचेरी बहन की हत्या के आरोप में जेल में था।
बीमा राशि बांटने के नाम पर सौदा हुआ था
हत्या की योजना बनाते समय दोस्त से सौदा हुआ कि पत्नी के नाम पर मिलने वाली बीमा राशि तीन लाख रुपये बराबर-बराबर बांट लेंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम खिलावन शादीशुदा और बच्चों का पिता होने के बावजूद अपने पड़ोसी भेश्वरी उर्फ छोटी साहू से दूसरी शादी कर ली थी. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला, फिर दोनों के बीच अक्सर झगड़े और विवाद होने लगे।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
इससे तंग आकर दो साल पहले उसने अपने जेल मित्र दासूराम साहू के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और अपनी पत्नी का तीन लाख रुपये का बीमा भी कराया. दोनों ने बीमा की रकम आपस में बांटने का सौदा भी कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS