आग लगने से मासूम और 2 मवेशी जिंदा जले: डिंडौरी में कच्चे मकान में लगी भीषण आग, नजारा देख लोगों की रूह कांप उठी

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर खेत बने घर में अचानक किन्ही कारणों से आग लग गई, जो भयानक रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया है। वहीं आग की चपेट में आने से दो मवेशी और एक मासूम की भी मौत हो गई है। यह घटना मेहंदवानी थाना क्षेत्र के ग्राम भुरका का है। घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार, ग्राम भुरका में आदिवासी किसान हीरा सिंह उईके खेत के पास घास और लकड़ी का मकान बनाकर 3- 4 साल से जीवन यापन कर रहा था। सोमवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते घर मे आग लग गई। आग लगने से घर का पूरा सामग्री जलकर खाक हो गया है। वहां पर दो मवेशी और दिव्यांग 4 साल का चंदन राज भी मौजूद था, जो आग की चपेट में आ गया।
मासूम और मवेशी जिंदा जले
बताया गया कि, मासूम चंदन के पिता गांव कठोतिया किसी काम से गए थे। मां भी घर से बाहर थी। दादा पानी लेने गए हुए थे। इसी दौरान घर में शाम के करीब 4 बजे के आस पास अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से मासूम चंदन और दो मवेशी चपेट में आ गए और जिंदा जलकर खाक हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर जांच करने पुलिस टीम में एसडीओपी मुकेश अभिद्रा, टी आई पीडी मोंगरे, एस आई राजेंद्र हरदहा, एस आई शिशांक श्रीवास्तव पहुंचे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS