जुर्ममध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

MP में डोली से पहले उठी 5 अर्थियां: 3 सगे भाइयों और चाचा के 2 बेटों की मौत, बहन की आज थी शादी

MP Jabalpur Five Killed As Tractor Overturns: जबलपुर में सोमवार सुबह 11.30 बजे एक ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की उम्र 10 से 18 साल के बीच थी. 10 और 12 साल के दो बच्चे घायल हो गए। घटना चरगांवा थाना क्षेत्र के तिनेटा गांव की है. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।

MP Jabalpur Five Killed As Tractor Overturns: एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। वे एक ही गांव तिनेता देवरी के रहने वाले हैं. वे ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर 18 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर (गोंड) चला रहा था।

MP Jabalpur Five Killed As Tractor Overturns: आज उसकी बहन की बारात आनी थी। जब हम घर से 500 मीटर दूर पहुंचे तो ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शादी टाल दी गई है.

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50-50 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिये. की सहायता राशि देने की बात कही गई है. उन्होंने अपने रतलाम दौरे के दौरान मदद का ऐलान किया था.

तीन सगे भाइयों और चाचा के दो बेटों की मौत

हादसे में तीन सगे भाइयों समेत चाचा के दो बेटों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घर में बहन की बारात आनी थी, सभी लोग शादी की तैयारी कर रहे थे. पिता रामप्रसाद ने अपने बड़े बेटे से कहा कि गांव में पानी की कमी है और दूसरे गांव से टैंकर लाना पड़ेगा. पिता की बात सुनते ही धर्मेंद्र टैंकर लेने के लिए गांव से तीन किलोमीटर दूर देवरी जाने लगा.

MP Jabalpur Five Killed As Tractor Overturns: धर्मेंद्र को जाता देख उसके दो छोटे भाई राजवीर और लकी भी जाने की जिद करने लगे तो धर्मेंद्र ने उन्हें ट्रैक्टर में बैठा लिया। इसी बीच धर्मेंद्र के चाचा के दो बेटे अनूप और देवेंद्र समेत रिश्तेदार दलपत और विकास भी बैठ गए।

MP Jabalpur Five Killed As Tractor Overturns: गांव से 500 मीटर दूर घाट पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे दूर जा गिरे. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर में फंसे बच्चों को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया.

एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई

धर्मेंद्र (18) पिता राम प्रसाद ठाकुर
देवेन्द्र (15) पिता मोहन बरकड़े
राजवीर (13) पिता राम प्रसाद ठाकुर
-अनूप (12) पिता गोविंद बरकड़े
लकी (10) पिता राम प्रसाद ठाकुर

ये थे घायल

दलपत (12) पिता निरंजन गोंड
विकास (10) पिता राम कुमार उइके

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button