छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में अब डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी: इन 7 सीटों पर 7 मई को होगी वोटिंग, 48 घंटे पहले शराब दुकानें बंद

Chhattisgarh Lok Sabha elections: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम दौर का मतदान 7 मई को होगा। आज से राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए न तो जुलूस, आम सभाएं कर सकेंगे और न ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।

अब अगले 48 घंटों में उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता चाहें तो घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में बिना किसी शोर-शराबे के प्रचार कर सकेंगे।

इन सात सीटों पर वोटिंग होगी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में लोग वोट डालेंगे।

तीसरे चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में

तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में 142 पुरुष और 26 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. राज्य में तीसरे चरण का चुनाव 15,701 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 6,567 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है।

लोकसभा क्षेत्रों में शुष्क दिवस घोषित

तीसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों पर लागू होगा। राज्य की सभी सात सीटों पर 5, 6 और 7 मई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button