शिवसेना नेत्री का हेलीकॉप्टर क्रैश, VIDEO: पायलट ने कूदकर बचाई जान, लैंडिंग के समय हुआ हादसा
Raigarh Shiv Sena leader Sushma Andhare Helicopter Crash: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर शिवसेना के उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था, हालांकि सौभाग्य से हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पायलट और शिवसेना नेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर सामने आते ही लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। चुनावी माहौल के चलते छत्तीसगढ़ के रायगढ़ को लेकर ट्वीट किए जाने लगे। हालांकि, महाराष्ट्र के रायगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।
यहां क्लिक कर देखें video https://x.com/kgoyal466/status/1786266761727238645
लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर ने संतुलन खोया
घटना के बाद अंधारे ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर एक जगह पर उतर रहा है। लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद तेज आवाजें आईं और वह क्रैश हो गया।घटना के बाद पायलट अपनी जान बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से कूद गया।
जान बचाने को कूदा पायलट
गनीमत रही कि कूदने के बाद वह बच गया। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि वह घायल हुए हैं लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे और वहां से शिवसेना नेता कार से चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए।
लोकसभा चुनाव के लिए इस वक्त सभी पार्टियों के नेता जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इसमें शिवसेना (उद्धव) ठाकरे गुट भी महागठबंधन का समर्थन कर रहा है. जिसके चलते पार्टी नेता जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS