BJP विधायक की बेटी घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाई, VIDEO: नगर परिषद की अध्यक्ष है सारिका, जानिए क्यों मांगे थे 40000 रुपए ?
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: पन्ना की अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई हैं। उसने शिकायतकर्ता से बिल भुगतान के नाम पर 40 हजार रुपये मांगे थे।
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की थी। जिस पर टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। आपको बता दें कि सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा खटीक की बेटी हैं.
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: दरअसल, अमानगंज निवासी राघवेंद्र राज मोदी (35) की लिफ्टर मशीन नगर परिषद अमानगंज में किराए पर लगी थी। इसके लिए किराया 34 हजार रुपये तय किया गया था. नगर परिषद ने 4 माह से बिल का भुगतान नहीं किया था. कुल 1 लाख 33 हजार 332 रुपये का बिल बकाया था.
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: राघवेंद्र राज का आरोप है कि जब उन्होंने सारिका खटीक से बकाया भुगतान के लिए कहा तो उन्होंने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. उन्होंने 10,000 रुपये की पहली किस्त पहले ही चुका दी थी. गुरुवार को वह 30 हजार रुपये लेकर पहुंचा था।
पीड़िता ने कहा- हर महीने डिमांड बढ़ती जा रही थी
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज उर्फ गुड्डु मोदी ने बताया कि मेरी गाड़ी नगर परिषद में 33333 रुपये प्रति माह के अनुबंध पर लगायी गयी थी. लेकिन जब से सारिका खटीक नगर परिषद की सभापति बनी है।
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: इसके बाद से वह परेशान करने लगा। कभी पांच हजार तो कभी सात हजार रुपये मासिक देने को कहा। जब मुझे ज्यादा परेशान किया जाने लगा तो मैंने सागर लोकायुक्त से शिकायत की।
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा- मेरे खिलाफ साजिश
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक ने कहा कि अभी तक कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है. मेरे खिलाफ साजिश के तहत लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करायी गयी. लोकायुक्त टीम ने की जांच.
Panna Amanganj Municipal Council President Sarika Khatik bribe video: 15 दिन पहले मुझे धमकी दी गई थी जिसे मैंने नजरअंदाज कर दिया. गुड्डु मोदी और डॉ. सौरभ मेरे पास आये. उन्होंने मुझे 30 हजार रुपये रखने के लिए दिये. डॉ. सौरभ ने कहा, भाभी, ये पैसे रख लो।
सारिका खटीक ने बताया कि जिस लिफ्टर मशीन की बात सामने आ रही है। वह मशीन नगर परिषद की है. उसका ट्रैक्टर लगा हुआ था. जिसके लिए हर माह 33 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था. विरोध के चलते परिषद में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस गाड़ी को हटाया जाये. इसलिए ये साजिश रची गई.
लोकायुक्त पुलिस ने कहा- पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई
सागर लोकायुक्त की टीआई रोशनी जैन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि जन प्रतिनिधि भुगतान के बदले पैसे की मांग कर रहे हैं. राघवेंद्र राज मोदी ने सागर में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर हमने शिकायत का सत्यापन किया।
ऑडियो रिकार्डिंग कराई और मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद हमारी टीम ट्रैप करने पहुंची. हमने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नगर परिषद सभापति सारिका खटीक को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
सारिका हटा विधायक उमा देवी खटीक की बेटी हैं
सारिका खटीक बीजेपी की बड़ी नेता हैं. वह दमोह जिले के एक बड़े राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि से आती हैं। शादी से पहले सारिका खटीक दमोह जिले से दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं. फिर उसकी शादी अमानगंज में शरद खटीक से हो गई।
शादी के बाद वह पन्ना जिले से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हो गईं और महिला मोर्चा के पदों पर रहीं। वर्तमान में वह मंडल की महासचिव और अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष भी हैं। उनकी मां उमा देवी खटिक हाटा विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS