Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दृश्यम फिल्म देखने के बाद युवकों ने ओझा की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव से 2 किमी दूर नाले के पास दफना दिया. मोबाइल और सिम को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.
Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: मृतक को समाज से बहिष्कृत करने के बाद कोई घर नहीं गया, लेकिन मौत का मंजर देखने पूरा गांव आ गया. घटना धनोरा थाना क्षेत्र की है. अब एक महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सतु राम झाड़-फूंक करता था
Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: जानकारी के मुताबिक, धनोरा के चानिया गांव में एक परिवार को साल 2013 में समाज ने बहिष्कृत कर दिया था. उन्हें किसी भी सामाजिक कार्य में नहीं बुलाया गया और न ही कोई उनके घर गया. इसी बीच 28 मार्च 2024 को परिवार का मुखिया सतऊ राम (42) एक शादी समारोह में गया था.
Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: कार्यक्रम के बाद भी वह वापस नहीं लौटे। इससे परिजन परेशान हो गए। पत्नी, 4 बच्चे और दादा समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी राजोन बाई ने बताया कि मेरे पति सतु राम झाड़-फूंक का काम करते थे.
जादू-टोना के संदेह पर सामाजिक बहिष्कार
Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: परिवार के मुताबिक, जादू-टोना के शक में गांव वालों ने पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया. फिर भी हम 11 साल से ऐसे ही रह रहे हैं. न तो किसी ने उनसे बात की, न ही उन्हें किसी काम में शामिल किया.
दृश्यम फिल्म देखकर रची गई हत्या की साजिश
Chhattisgarh Kondagaon Drishyam movie murder mystery murder of exorcist: बताया जा रहा है कि हत्या पारिवारिक जमीन विवाद के चलते की गई है. गांव के ही शिवकुमार ने दृश्यम फिल्म देखने के बाद यह अपराध किया था। दूसरे आरोपी मेहरू ने उसका साथ दिया. हत्या के बाद शव को गांव से दूर नाले के किनारे दफना दिया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS