Chhattisgarh Mahasamund BJP leader car caught fire: महासमुंद जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 26 स्थित पंचशील क्लब में मंगलवार की शाम एक भाजपा नेता की खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि धुएं का गुबार दूर तक लोगों को दिखाई दे रहा था.
Chhattisgarh Mahasamund BJP leader car caught fire: बताया जा रहा है कि शाम करीब 6.15 बजे पंचशील क्लब में भाजपा नेता और पूर्व युवा आयोग सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव की खड़ी कार क्रमांक सीजी 04 एचसी 7370 में आग लग गई। कार में आग लगी देख आसपास क्लब में मौजूद लोग जुटने लगे. वहां मौजूद लोग पंचशील क्लब के नल से पाइप के जरिए आग बुझाते रहे।
फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची
Chhattisgarh Mahasamund BJP leader car caught fire: इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बाद में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
कार पिछले 6 महीने से खड़ी थी
Chhattisgarh Mahasamund BJP leader car caught fire: बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता प्रशांत श्रीवास्तव की कार पिछले 6 महीने से पंचशील क्लब में खड़ी है. आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS