छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में किसान को कुल्हाड़ी से काट डाला: खेत में मिली खून से सनी लाश, जानिए किस पर कत्ल का शक

Chhattisgarh Bilaspur Murder Of Elderly Farmer Murder Update Photos Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग किसान मंगलवार शाम को अपनी फसल देखने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों को खेत में खून से लथपथ शव मिला. बेटे पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Bilaspur Murder Of Elderly Farmer Murder Update Photos Video: जानकारी के मुताबिक, सेलोर गांव निवासी कुशल प्रसाद साहू (65) खेती करते थे। वह अपने खेतों में बोरिंग करके दोहरी फसल उगा रहा था। मंगलवार की शाम वह अपने खेत पर फसल देखने गया था, जिसके बाद वह रात तक घर नहीं लौटा.

किसान का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था

तभी रात के खाने के दौरान उसके परिजन उसे ढूंढते हुए खेतों की ओर गये. जहां पंप हाउस के पास खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने हत्या की जानकारी ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी दी. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची.

कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की आशंका

खून से लथपथ शव देखने के बाद पता चला कि किसान पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला किया गया है. हत्यारा योजना बनाकर खेत पर पहुंचा था। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्यारे के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Chhattisgarh Bilaspur Murder Of Elderly Farmer Murder Update Photos Video: शुरुआती जांच और पूछताछ में पता चला है कि कुशल की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है. पुलिस उनके एक बेटे दीपक साहू को हत्या में संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही है.

दो पत्नियां, तीन बेटे, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुशल साहू की दो पत्नियां हैं, जिनसे उसके तीन बेटे भी हैं। एक बेटे श्रीप्रकाश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। करीब आठ-दस साल पहले उसने गांव छोड़ दिया था। तब से उनके दूसरे बेटे दीपक साहू ने अपनी भाभी को पत्नी बना लिया है।

Chhattisgarh Bilaspur Murder Of Elderly Farmer Murder Update Photos Video: वहीं, तीसरा बेटा विशाल साहू बिलासपुर में रहकर सरकारी नौकरी करता है। जमीन का बंटवारा उनके परिवार के बीच हो चुका है. अभी भी दीपक साहू और कुशल के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.

पिता से कई बार हुआ था विवाद, पहले भी कर चुका था जानलेवा हमला

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कुशल साहू, उनके बेटे दीपक और बहू के बीच पिछले चार-पांच साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. करीब तीन साल पहले दीपक और उसकी पत्नी ने मिलकर कुशल पर जानलेवा हमला किया था। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर थाने में कई बार शिकायत और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस की उदासीनता और निष्क्रियता के कारण हुई हत्या

बताया जा रहा है कि कुशल प्रसाद साहू और उनके बेटे दीपक साहू के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. हर बार दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे। एक बार कुशल पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने जमानती केस बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था. ऐसे में दीपक की हिम्मत बढ़ गई और वह आए दिन अपने पिता को पीटता रहा.

पत्नी ने पुलिस को बताया- दीपक रायपुर गया है

कुशल साहू की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. पूछताछ के बाद जब पुलिस संदेही दीपक की तलाश में उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह मंगलवार शाम से रायपुर गया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि दीपक मंगलवार को गांव में था. पुलिस अब उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button