रायसेन। जिले के गैरतगंज एसडीएम को लोकायुक्त ने 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसडीएम अपने एसडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर घूसखोरी कर रहे थे. तीनों ने व्यापारी से क्रेशर की अनुमति देने के बदले में एक लाख की घूस मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कर उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया.
लोकायुक्त ने एसडीएम मनीष कुमार जैन, उनके ओएसडी दीपक श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार को रिश्वत लेते हुए दबोचा है. ट्रैप होते ही एसडीएम की तबीयत बिगड़ गई. उनका बीपी बढ़ गया.जिसके बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में भोपाल रेफर किया गया है.
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि तनवीर पटेल ने शिकायत की थी कि उसके भाई के ग्राम अगरिया कला में क्रेशर की अनुमति जारी करने के लिए एसडीएम के रीडर दीपक श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. बुधवार को तनवीर पहली किस्त देने एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामरानायण को लिफाफे में रखे 45 हजार रुपए दिए. रामनारायण ने 15 हजार लिफाफे से निकाल लिया और बाकि के 30 हजार रुपए उसी लिफाफे में रखकर एसडीएम को दे दिए. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप होते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001