मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में क्या खतरे में 6 मंत्रियों की कुर्सी ? अमित शाह की नसीहत से हलक पर अटकी नेताओं की सांसें, शहडोल संभाग समेत जानिए किन पर गिर सकती है गाज ?

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार देर शाम भोपाल में बैठक ली. इसमें मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने कहा- जिन मंत्रियों के क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम होगा, उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ेगा. बदले में उन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, जिनके क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. हालांकि, अमित शाह ने यह नहीं बताया कि कम वोटिंग के कारण कितने फीसदी मंत्रियों को अपना पद गंवाना पड़ सकता है.

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: अमित शाह की इस चेतावनी के आधार पर जब एक मीडिया संस्थान ने दोनों चरणों के मतदान का विश्लेषण किया तो 12 में से 6 मंत्री डेंजर जोन में दिखे. उनकी विधानसभा सीटों पर मतदान लोकसभा क्षेत्रों के औसत मतदान से भी कम है.

जहां अच्छी वोटिंग उन्हें बनाया जा सकता है मंत्री ?

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: वहीं, बैठक में अमित शाह ने यह भी कहा था कि बदले में उन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जिनके क्षेत्रों में वोटिंग अच्छी हुई है. जांच में 58 विधायकों में से 9 ऐसे विधायक हैं जिनके क्षेत्र में वोटिंग ज्यादा हुई है.

वोटिंग को लेकर जब हमने विशेषज्ञों से बात की तो उनका कहना था कि इस चुनाव में कोई राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं है जिसके कारण मतदाता उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. जिन मंत्रियों के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई, उनका कहना है कि शादियों के कारण वोटिंग प्रभावित हुई है. जिन विधायकों को ज्यादा वोट मिले, उनका कहना है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है.

अब जानिए शाह ने पार्टी नेताओं को क्यों दी नसीहत ?…

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 58 फीसदी वोट मिले थे और देश में ये आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर गया था. इस बार दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और पिछली बार के मुकाबले 8.11 फीसदी कम वोटिंग हुई है. यह पार्टी के लिए चिंता का विषय है.

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: इस बार बीजेपी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. दोनों चरणों में जिस तरह से वोटिंग कम हुई है, उसे देखकर नहीं लगता कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य पूरा हो सका है.

शाह की चेतावनी से ये मंत्री डेंजर जोन में आ गए ?

पहले और दूसरे चरण में कुल 12 सीटों पर चुनाव हुए हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों से राज्य सरकार में 12 मंत्री हैं. इनमें से 6 मंत्री डेंजर जोन में हैं और 6 मंत्रियों के क्षेत्र में ज्यादा वोटिंग हुई है, जो मंत्री डेंजर जोन में हैं उनमें दो होशंगाबाद लोकसभा सीट से, एक खजुराहो से, एक जबलपुर से आते हैं. एक सतना से और एक शहडोल लोकसभा सीट से.

खजुराहो: वन राज्य मंत्री के क्षेत्र में 6 फीसदी कम वोटिंग

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: इस लोकसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उम्मीदवार हैं. खजुराहो में कुल 56.98 फीसदी वोटिंग हुई. जो पिछली बार से 11 फीसदी कम है. यहां से वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार विधायक हैं.

शहडोल: कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री के क्षेत्र में भी कम वोटिंग

शहडोल लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जयसवाल इसी लोकसभा सीट से आते हैं। वह कोतमा से विधायक हैं. कोतमा में 64.13% वोटिंग हुई. वहीं शहडोल लोकसभा सीट पर 64.68% वोटिंग हुई.

यानी लोकसभा की तुलना में कोतमा में 0.55 फीसदी कम वोट पड़े. शहडोल संभाग में जयसिंह मरावी और मनीषा सिंह को फायदा मिल सकता है। यहां इनके क्षेत्र में अच्छी वोटिंग हुई है।

होशंगाबाद: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल

सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
सतना: नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी
खजुराहो: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उम्मीदवार हैं. यहां से वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार विधायक हैं.
जबलपुर- वरिष्ठ मंत्री राकेश सिंह की भी विधानसभा में कम वोटिंग हुई। वह राज्य सरकार में PWD मंत्री हैं.

कम वोटिंग पर क्या कह रहे हैं मंत्री ?

MP Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah 6 Ministers Danger Zone: दोनों चरणों में कम वोटिंग से बीजेपी संगठन चिंतित है. बीजेपी ने कम वोटिंग का कारण शादियों को बताया है. खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने दावा किया कि दोनों चरणों में बीजेपी 12 सीटें जीतेगी. जहां तक कम मतदान की बात है तो शादियों के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। अब मंत्री भी कम वोटिंग के ऐसे ही कारण बता रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button