एक साथ उठी 7 दोस्तों की अर्थी: बारात से लौट रहे थे, ट्रॉले से टकराई वैन, 9 लोगों की हो गई मौत
Jhalawar road accident 9 people died: राजस्थान के झालावाड़ जिले में ट्रॉले और वैन की टक्कर में 9 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में 10 लोग सवार थे और वे मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा रविवार सुबह 3 बजे जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। मृतक के सात दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में एक साथ 7 अर्थियां उठते ही हाहाकार मच गया।
सभी दोस्त बारात से लौट रहे थे
एसचाओ बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में एक घर में शादी समारोह था। शुक्रवार को बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके में गई थी। देर रात बारात से 10 दोस्त मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान एनएच-52 पर खुरी पचोला (अकलेरा) के पास मारुति वैन और ट्रॉले की आमने-सामने टक्कर हो गई।
इनकी हुई मौत
हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। इनमें से 7 लोगों को अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS