Surguja coaching students molested by teacher: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शिक्षक पर नीट की तैयारी कर रही चार छात्राओं को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। छात्राओं की शिकायत के बाद डीईओ ने नोटिस जारी कर शिक्षक को वहां से हटा दिया। मामला पुलिस लाइन क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल का है।
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से नीट की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। इसमें 164 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है। 38 दिनों तक चलने वाली कोचिंग में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र में एक-एक घंटे की कक्षाएं शामिल हैं।
टीचर ने चार छात्राओं को भेजा मैसेज
17 अप्रैल को कोचिंग की चार छात्राओं ने मैनपाट के बीआरपी अनिलेश तिवारी के खिलाफ व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज करने और परेशान करने की शिकायत की थी। जिसके बाद 18 अप्रैल को डीईओ अशोक सिन्हा ने बीआरपी को तत्काल हटाते हुए वापस मैनपाट भेज दिया।
48 घंटे में मांगा जवाब, होगी सख्त कार्रवाई
सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा ने बताया कि व्यवस्था के लिए बीआरपी अनिलेश तिवारी को लगाया गया है। हॉस्टल से कोचिंग तक ले जाने और वापस आने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। इसकी व्यवस्था के लिए अनिलेश तिवारी की ड्यूटी लगाई गई थी। शिकायत पर नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चारों छात्राओं के मोबाइल फोन पर अलग-अलग मैसेज भेजे गए
छात्राओं ने शिकायत के साथ व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी भेजा है। इसमें टीचर ने छात्राओं से कई निजी बातें लिखी हैं। टीचर ने ज्यादातर मैसेज भी डिलीट कर दिए. चारों छात्राओं ने पहले तो इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब रोजाना मैसेज आने लगे तो उन्होंने शिकायत की।
कलेक्टर स्वयं कोचिंग की मॉनिटरिंग कर रहे
सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर खुद अंबिकापुर में संचालित नीट कोचिंग क्लासेज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह समय-समय पर बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त रीडर, प्रोफेसर और पूर्व मेडिकल छात्र बच्चों के लिए मोटिवेशनल क्लास ले रहे हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS