मध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में शराबी शिक्षक पर चला हंटर: कलेक्टर ने नशे में टल्ली टीचर्स को किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Anuppur Collector Ashish Vashishtha suspended 2 teachers: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ लापरवाह सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने दो शिक्षकों सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को चुनावी प्रशिक्षण में ये शिक्षक शराब पीकर पहुंचे थे। इसके बाद कलेक्टर ने हंटर चलाया है।

Anuppur Collector Ashish Vashishtha suspended 2 teachers:  मतदान दल प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में उपस्थित दो शिक्षकों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. निलंबित कर्मचारियों को विकासखंड कार्यालय शिक्षा अधिकारी जैतहरी में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Anuppur Collector Ashish Vashishtha suspended 2 teachers: मतदान दल का प्रशिक्षण 6 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बैगन टोला थामदार के सहायक शिक्षक मुरलीलाल मरावी और शासकीय प्राथमिक शाला पौनी के प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा शराब के नशे में मौजूद थे।

Anuppur Collector Ashish Vashishtha suspended 2 teachers: मतदान दल में शामिल सहायक शिक्षक मुरालीलाल मरावी की ड्यूटी पी-1 तथा प्राथमिक शिक्षक अलकेश शर्मा की ड्यूटी पी-3 में लगाई गई। दोनों कर्मचारियों के कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button