छत्तीसगढ़स्लाइडर

कवासी बोले- लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा, VIDEO: बस्तर कांग्रेस प्रत्याशी बोले- धनुष-बाण से मारकर पुलिस को भगाओ, BJP बोली- वे छत्तीसगढ़ के राहुल गांधी

PM Modi Vs Kawasi Lakhma Bastar Lok Sabha Congress Candidate Video Controversy: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पीएम मोदी पर तंज कसने के बाद अब बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्षेत्रीय बोली गोंडी में ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे हैं कि, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेंगे और नरेंद्र मोदी मरेंगे, खेल खत्म, राम-राम।

PM Modi Vs Kawasi Lakhma Bastar Lok Sabha Congress Candidate Video Controversy: वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. कवासी चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे. पूरे दिन चुनाव प्रचार करने के बाद वह शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इस बीच उन्होंने नैमेड़ गांव में ग्रामीणों से बातचीत के लिए चौपाल लगाई थी. बयान को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी बताया है.

कवासी ने कहा- कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर

कवासी लखमा ग्रामीणों को ईवीएम मशीन में वोट डालने का तरीका बता रहे थे. पहले चुलबुले अंदाज में और फिर गोंडी बोली में उन्होंने कहा, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, गेम ओवर राम-राम। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के बयान का वीडियो बना लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

‘धनुष-बाण से मारकर पुलिस को भगाओ’

PM Modi Vs Kawasi Lakhma Bastar Lok Sabha Congress Candidate Video Controversy: कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि तीर-धनुष लेकर टिन खदान से पुलिस को भगाओ. लखमा के इन विवादित बयानों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

छत्तीसगढ़ के राहुल गांधी उर्फ कवासी लखमा

प्रदेश मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी बताया है. साथ ही उन्होंने लिखा- कांग्रेसियों का मोदी जी पर हमला और जनता में मोदी जी के प्रति सम्मान बढ़ता रहेगा. कांग्रेसियों को यह समझ में आ गया है कि कांग्रेस पार्टी मृत्युशय्या पर है। कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार 4 जून को किया जाएगा.

लखमा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं

PM Modi Vs Kawasi Lakhma Bastar Lok Sabha Congress Candidate Video Controversy: लखमा कोंटा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार विधायक रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने उन्हें बस्तर से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के महेश कश्यप हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button