डिंडौरी में सड़क पर बिछी 2 लोगों की लाश: बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मौत का तांडव देखने को मिला। बीच सड़क पर 2 मजदूरों की लाशें बिछ गई। बताया जा रहा है कि बेलगाम होकर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें 2 मजदूरों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। मौके पर मौत से परिवार में मातम पसर गया है। पूरा मामला गोपालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
Madhya Pradesh Dindori 2 killed after tractor trolley overturns: दरअसल, डिंडौरी जिले के गोपालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भूसे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा बहारपुर गांव में शाम करीब पांच बजे हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिना नंबर के ट्रैक्टर में मजदूर भूसा लेकर जा रहे थे
Madhya Pradesh Dindori 2 killed after tractor trolley overturns: पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम गोपालपुर गांव से बिना नंबर के ट्रैक्टर में मजदूर भूसा लोड कर बजाग ले जा रहे थे।
Madhya Pradesh Dindori 2 killed after tractor trolley overturns: रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बजाग थाना क्षेत्र के अंगई गांव के मजदूर सालिक राम पिता धूलिया और मनमोहन पिता मंगल सिंह की मौत हो गई है।
ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर फरार
Madhya Pradesh Dindori 2 killed after tractor trolley overturns: घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया।
परिजनों की पहचान के बाद पुलिस पंचनामा बनाकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक और फरार ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS