Ganja worth Rs 2.25 crore seized from ambulance in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में पुलिस ने 752 किलो गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी एंबुलेंस में छिपाकर गांजा ले जा रहे थे. मामला भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र का है।
एसपी सदानंद कुमार ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में गांजा की तस्करी की जा रही है. सुबह करीब 10 बजे यह एंबुलेंस सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से बलौदाबाजार की ओर आ रही है। इस पर पुलिस ने पटपर चौक पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर दी और एंबुलेंस को रोक लिया।
तीन अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेटें मिलीं
तलाशी के दौरान एंबुलेंस से 24 प्लास्टिक बैग में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने 15 लाख रुपये की एंबुलेंस, 50 हजार रुपये और 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपये का सामान जब्त किया है. एसपी ने बताया कि एंबुलेंस से तीन अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं।
गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था
गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग के कुम्हारी निवासी सागर चौहान और यूपी के मिर्ज़ापुर निवासी वकील कुमार गौतम शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहली बार पकड़े गये हैं. वह गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश जा रहा था। फिलहाल पुलिस एंबुलेंस मालिक हेमंत सिंह, कोरबा निवासी अब्दुल अंसारी और भिलाई निवासी प्रतीक की तलाश कर रही है।
एम्बुलेंस मालिक का नाम हस्तांतरित नहीं किया गया
आरोपी सागर ने बताया कि एंबुलेंस रायपुर, आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ ओडिशा ले गया था। इसके बाद आरोपियों की वहां से गांजा सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की साजिश थी।
एंबुलेंस नवी मुंबई निवासी हेमंत सिंह के नाम पर पंजीकृत है। हेमन्त सिंह ने शिवशंकर नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली निवासी अंकित को एम्बुलेंस बेचने की बात कही है। हालांकि, अभी तक एंबुलेंस मालिक के नाम ट्रांसफर नहीं किया गया है।
आईजी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने गांजा पकड़ने में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात कही है. एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रास्ते ओडिशा के बरगढ़ से गांजा की तस्करी की जा रही है। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS