छत्तीसगढ़स्लाइडर

ट्रांसफार्मर गोदाम अग्निकांड की इनसाइड स्टोरी: CM साय के निर्देश पर बनी हाई लेवल जांच कमेटी, जानिए कैसे हुए 400 करोड़ के सामान स्वाहा ?

Raipur CSPDCL Transformer Godown Fire Accident Video Update: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली कंपनी सीएसपीडीसीएल के मुख्य गोदाम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस पूरे मामले की जांच के लिए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर सीएसपीडीसीएल के महाप्रबंधक पीके कश्यप ने 6 अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है.

Raipur CSPDCL Transformer Godown Fire Accident Video Update: यह कमेटी एक सप्ताह में 5 बिंदुओं पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. शनिवार को गोदाम में लगी आग से प्रभावित 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गयी है.

इन 5 बिंदुओं पर होगी जांच

आग लगने के कारणों के संबंध में.
दुर्घटना के लिए उत्तरदायी अधिकारी/कर्मचारी/एजेंसी के संबंध में।
दुर्घटना के कारण कंपनी को हुई वित्तीय एवं भौतिक क्षति के संबंध में।
गोदाम संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव।
भविष्य में ऐसी अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव।

कलेक्टर ने लिया राहत कार्यों का जायजा

Raipur CSPDCL Transformer Godown Fire Accident Video Update: गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग से प्रभावित परिवारों को शनिवार सुबह रायपुर कलेक्टर ने मुआवजा दिया। शनिवार सुबह कलेक्टर गौरव सिंह स्वयं मौके पर डटे रहे।

Raipur CSPDCL Transformer Godown Fire Accident Video Update: फायर ब्रिगेड की टीम सुबह से ही मौके पर तैनात रही और जले हुए ट्रांसफार्मर को ठंडा करने में जुटी रही. 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रूपये की राहत राशि वितरित की गई।

400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

Raipur CSPDCL Transformer Godown Fire Accident Video Update: बिजली कंपनी सीएसपीडीसीएल के मुख्य गोदाम में आग लगने से चार हजार ट्रांसफार्मर, मीटर, कंडक्टर, तार और तेल जलकर राख हो गये। इस घटना में बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button