
Major fire in transformer warehouse of Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। वहां रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। दरअसल, एक जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जहां फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां ऑफिस में रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
तीन किलोमीटर का दायरा खाली कराया गया
जानकारी के मुताबिक गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, जिनमें से करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने तीन किलोमीटर का दायरा खाली करा लिया है। साथ ही उस रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
40 गाड़ियां मौके पर, अब तक फेंका गया 3.20 लाख पानी
गोदाम के चारों तरफ बस्तियों में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की तैनाती की गई है। 6-7 किलोमीटर से चारों तरफ से पानी गोदाम में पानी फेंका जा रहा है। अब तक 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से करीब 3 लाख 20 हजार लीटर पानी फेंका जा चुका है।
रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लापरवाही हुई है जिसके कारण भीषण आग लगी है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि विभाग ने जानबूझकर कुछ दबाने के लिए यह कदम उठाया है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। अगर लापरवाही हुई है तो जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
आग पिछले तीन घंटे से जल रही है और लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से ट्रांसफार्मर पटाखों की तरह फूट रहे हैं।
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे
आग पर काबू पाने के लिए आसपास की दमकल गाड़ियों को बुलाया जा रहा है और दमकल गाड़ियों को अंदर जाने के लिए रास्ता बनाने के लिए परिसर के चारों ओर की दीवार को तोड़ा जा रहा है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS