
Chhattisgarh Corona Patients Found Update: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले। दुर्ग में 10 और बालोद में एक मरीज की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 241 लोगों की जांच की थी। फिलहाल राज्य में 14 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 4.56% है.
Chhattisgarh Corona Patients Found Update: राज्य में कोरोना की रफ्तार थम गई थी, लेकिन 28 मार्च के बाद संक्रमण फिर बढ़ता दिख रहा है. दुर्ग और बालोद के अलावा रायपुर में 2 और धमतरी में 1 कोरोना एक्टिव केस हैं।
लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील
Chhattisgarh Corona Patients Found Update: स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से खांसी, बुखार या कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखने पर जांच कराने की भी अपील की है। लोग अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड की जांच करा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की है.
दिसंबर 2023 से मार्च तक 6 संक्रमित लोगों की मौत हुई
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से 5 को पहले से ही गंभीर बीमारी थी. बेमेतरा के एक युवक को कोरोना के अलावा कोई और बीमारी नहीं थी, लेकिन उसकी मौत हो गई. पहली और दूसरी लहर में 35 फीसदी मौतें सिर्फ कोरोना से हुईं. बाकी मरीजों को कोई न कोई अन्य बीमारी थी।
जनवरी में 27 कोरोना मरीज मिले
Chhattisgarh Corona Patients Found Update: इससे पहले छत्तीसगढ़ में साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे. सबसे ज्यादा 9 मामले रायगढ़ जिले में थे. वहीं, दुर्ग में 5, रायपुर में 4, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा जिले में 2-2 मरीज मिले।
यह वायरस सीधे फेफड़ों को संक्रमित करता है
कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर सीधे फेफड़ों को संक्रमित करता है। जो लोग अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उनमें कोरोना होने के बाद मौत का खतरा अधिक होता है। जिन्हें कोई बीमारी नहीं है उन्हें खतरा कम होता है, लेकिन समय पर जांच और इलाज न होने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS