ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडरस्वास्थ्य

49 वर्षीय पति ने 43 साल की पत्नी को दी किडनी: यहां पहली बार हुआ किडनी का सफल ट्रांसप्लांट, नई जिंदगी देने हर कोई कर रहा तारीफ

In Rewa, 49 year old husband donated kidney to 43 year old wife: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पति ने अपनी पत्नी को किडनी दान कर मिसाल कायम की है। 49 साल के आनंद कुमार पांडे ने अपनी 43 साल की पत्नी सुनीता पांडे को किडनी देकर नई जिंदगी दी। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दंपति के दो बच्चे हैं, 18 वर्षीय वर्षा पांडे और 14 वर्षीय मृत्युंजय पांडे।

इस सर्जरी से रीवा का नाम भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े शहरों में शुमार हो गया है। अब तक रीवा में किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हुआ था। जिसके कारण यहां के लोग महानगरों की ओर रुख करते थे। लेकिन शुक्रवार को रीवा में पहली बार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया।

मेडिकल कॉलेज के डीन मनोज इंदुलकर ने बताया कि डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व पुष्पेंद्र शुक्ला ने किया। जिसमें डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. मुकेश तिवारी और डॉ. संबित चतुर्वेदी शामिल थे। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अलग यूनिट बनाई गई है।

डॉक्टरों को बधाई देने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पांडे परिवार ने डॉक्टरों पर भरोसा जताया। पति ने अपनी पत्नी को किडनी देकर समाज में एक मिसाल कायम की है। डॉक्टरों की टीम लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगी हुई है।

वर्षा पांडे ने बताया कि ट्रांसप्लांट के बाद मां और पिता दोनों की तबीयत बिल्कुल ठीक है। पहले तो हम बहुत डर गए क्योंकि रीवा में पहली बार इतनी बड़ी सर्जरी हो रही थी। लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन सफल हो गया है. तो हमारी सारी चिंताएँ ख़त्म हो गईं और हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button