
Chhattisgarh Durg Bhilai IT raid on BJP leader: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार को बड़े बिल्डर और बीजेपी नेता चतुर्भुज राठी के घर पर आईटी ने छापेमारी की. रायपुर आईटी की टीम पुलगांव रोड पर महेश कॉलोनी स्थित उनके कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस के जवान मौजूद हैं.
Chhattisgarh Bhilai IT raid on BJP leader: जिस ऑफिस पर आईटी अधिकारियों ने छापा मारा, वहां बीजेपी नेता चतुर्भुज राठी की कंपनी अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस चल रहा है.
भाजपा नेता ने की आयकर चोरी
Chhattisgarh Bhilai IT raid on BJP leader: बताया जा रहा है कि राठी ने इन 3 अलग-अलग कंपनियों के जरिए इनकम टैक्स की चोरी की है, लेकिन आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं. फिलहाल आईटी अधिकारी पूरे ऑफिस को सील कर कार्रवाई कर रहे हैं. शाम तक कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में प्रवेश किया था
Chhattisgarh Bhilai IT raid on BJP leader: चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े कारोबारी हैं. वह 2024 विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने दुर्ग शहर से विधानसभा सीट पर जोरदार दावा किया था. उन्होंने अपने धनबल के जरिये पूरे शहर में अपनी दावेदारी के बैनर-पोस्टर लगवाए थे.
Chhattisgarh Bhilai IT raid on BJP leader: इस दावे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में कुछ विरोध भी शुरू हो गया था. बाद में चतुर्भुज राठी को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया और गजेंद्र यादव को दे दिया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS